उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए खुदाई कार्य तेज गति से चल रहा है, लेकिन आज उस वक्त सबकी आंखें फटी की फटी रह गई, जब खुदाई के दौरान वर्षों पुरानी दीवार की नक्काशी किए गए पत्थर जमीन से निकले. इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी और निगम अधिकारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान जांच शुरू की गई, जिसके बाद जिला अधिकारी ने पुरातत्व विभाग के आला अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए.
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ सुजान सिंह रावत ने बताया कि, मंदिर परिसर में विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. यहां खुदाई के दौरान कुछ स्ट्रक्चर दिखे, जिसके लिए अभी कार्य को रोक दिया गया है. वहीं पुरातत्व विभाग सहित जानकारों को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद ही आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
महाकालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए चल रही खुदाई, मिले प्राचीन अवशेष - प्राचीन अवशेष
महाकालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए खुदाई का काम चल रहा है, जहां इस दौरान पुरानी दीवार की नक्काशी किए गए पत्थर मिले, जिनकी तत्काल जांच के लिए पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है.
![महाकालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए चल रही खुदाई, मिले प्राचीन अवशेष Ancient relics found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9924356-940-9924356-1608293184535.jpg?imwidth=3840)
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए खुदाई कार्य तेज गति से चल रहा है, लेकिन आज उस वक्त सबकी आंखें फटी की फटी रह गई, जब खुदाई के दौरान वर्षों पुरानी दीवार की नक्काशी किए गए पत्थर जमीन से निकले. इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी और निगम अधिकारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान जांच शुरू की गई, जिसके बाद जिला अधिकारी ने पुरातत्व विभाग के आला अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए.
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ सुजान सिंह रावत ने बताया कि, मंदिर परिसर में विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. यहां खुदाई के दौरान कुछ स्ट्रक्चर दिखे, जिसके लिए अभी कार्य को रोक दिया गया है. वहीं पुरातत्व विभाग सहित जानकारों को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद ही आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.