उज्जैन। शहर के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में जल्द ही बॉलीवुड का आगमन होने जा रहा है. दरअसल, एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म में मंदिर भी नजर आएगा. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'ओह माय गॉड-2' (Oh My God) की मंदिर में शुटिंग होने जा रही है. इस दौरान मंदिर के अंदर के दृश्यों के अलावा आसपास के क्षेत्रों की भी शूटिंग की जाएगी.
मंदिर के अलावा भी होगी शूटिंग
बता दें कि करीब 20 दिन तक फिल्म से जुड़े मुख्य एक्टर अक्षय कुमार, परेश रावल, पंकज त्रिपाठी समेत अन्य कलाकार शहर के अलग- अलग हिस्सों की शूटिंग में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है की शहर के महाकालेश्वर मंदिर सहित संतो के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगहों पर फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे.
प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी फिल्म की टीम
मीडिया रिपोर्ट की माने तो 2012 में आयी ओह माय गॉड’ (Oh My God) भले ही विवादों में रही थी, लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है ओह माय गॉड-2. इस फिल्म की शूटिंग उज्जैन में अक्टूबर में शुरू होगी. फिल्म की टीम प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी है.
बिना मास्क बाबा महाकाल के दर्शन करने वालों की मंदिर में नो एंट्री, फाइन लगेगा अलग से
कलेक्टर ने दी ये जानकारी
उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया की प्रोडक्शन टीम की और से फोन पर चर्चा हुई है. अभी शूटिंग की परमिशन के लिए टीम जल्द ही उज्जैन सहित भोपाल में आवेदन करेगी. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा की फिल्म की शूटिंग से शहर को फायदा मिलेगा पर्यटन बढ़ेगा और अन्य फिल्म निर्माता भी उज्जैन आने लगेंगे. अक्टूबर माह में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग.