उज्जैन। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल उज्जैन दौरे पर हैं. जहां कमल पटेल ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस दौरान पूर्व मंत्री पारस जैन समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बता दे कि मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को गरीब सप्ताह के रूप में मना रही है, और 22 सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म सप्ताह मनाया जाएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री जन्म सप्ताह के बीच उज्जैन में कृषि मंत्री कमल पटेल ने पशुपालकों और मत्स्य पालक को क्रेडिट कार्ड सौंपा है. इसके साथ ही प्रदेश के 63 हजार किसानों को केसीसी का लाभ दिया जाएगा. और शून्य फीसदी पर किसानों को लोन की सुविधा दी जाएगी.
कमल पटेल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों को केसीसी की सुविधा बंद कर दी गई थी. लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों तक दोबारा यह सुविधा पहुंचाई जा रही है. कमल पटेल ने कहा कि 800 करोड़ रूपये की सहायता सरकारी बैंकों को भी दी गई है. ताकि किसानों को आसानी से लोन मिल सके.