ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने कमलनाथ पर लगाया किसानों से धोखाधड़ी का आरोप, दी जेल भेजने की धमकी - जेल भेजने की धमकी

मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी दलों ने आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर किसानों से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की बात कही है.

Kamal Patel
कमल पटेल
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 9:17 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल रविवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जेल भेजने तक की धमकी दे डाली.

कमल पटेल का पूर्व सीएम पर आरोप
दरअसल, उज्जैन पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बीजेपी संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रेसवार्ता में जब कमल पटेल से किसानों की कर्ज माफी का सवाल किया गया तो कमल पटेल ने कुछ भी साफ- साफ उत्तर नहीं देते हुए उल्टा पूर्व की कमलनाथ सरकार पर हमला बोल दिया.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने वायदा किया था कि सभी किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन हकीकत में कर्ज माफ नहीं हुआ और अगर कर्ज माफी में धोखाधड़ी की गई होगी तो कमलनाथ पर FIR दर्ज होगी और जेल भेजा जायेगा. लिहाजा अब देखना होगा कि कृषि मंत्री कमल पटेल के इस बयान पर अब आगे किस तरह की सियासत प्रदेश में देखने को मिलेगी.

उज्जैन। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल रविवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जेल भेजने तक की धमकी दे डाली.

कमल पटेल का पूर्व सीएम पर आरोप
दरअसल, उज्जैन पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बीजेपी संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रेसवार्ता में जब कमल पटेल से किसानों की कर्ज माफी का सवाल किया गया तो कमल पटेल ने कुछ भी साफ- साफ उत्तर नहीं देते हुए उल्टा पूर्व की कमलनाथ सरकार पर हमला बोल दिया.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने वायदा किया था कि सभी किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन हकीकत में कर्ज माफ नहीं हुआ और अगर कर्ज माफी में धोखाधड़ी की गई होगी तो कमलनाथ पर FIR दर्ज होगी और जेल भेजा जायेगा. लिहाजा अब देखना होगा कि कृषि मंत्री कमल पटेल के इस बयान पर अब आगे किस तरह की सियासत प्रदेश में देखने को मिलेगी.
Last Updated : Jun 7, 2020, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.