ETV Bharat / state

महाकाल की नगरी में कोरोना का कितना असर, प्रशासन के इंतजामों की पूरी खबर...

उज्जैन में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन का क्या रहा हाल, अब तक कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. प्रशासन की हैं व्यवस्था. जानें पूरी खबर..

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 3:13 PM IST

administration-arrangements-corona-virus-in-ujjain
उज्जैन में कोरोना वायरस का असर

उज्जैन। महाकाल की नगरी में जिला प्रशासन लगातार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए तमाम कोशिशों में जुटा हुआ है. शहर में अब तक पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमें 2 की मौत हो चुकी है. वहीं तीन का इलाज किया जा रहा है.

बता दें शहर में करीब 88 लोगों को संदिग्ध मानते हुए इनके सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकि है. जबकि विदेश से लौट 494 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार इन मरीजों पर निगरानी कर रही है.

प्रशासन के इंतजाम

जरूरी सामान खरीदने के ये हैं इंतजाम

प्रशासन ने शहर की सब्जी मंडी को बंद करवा दी है. होम डिलीवरी के लिए हाथ ठेला वालों को आदेश किया गया है कि वे सभी वार्डों में सब्जी सप्लाई करें. वहीं किराना और मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए दुकानों के सामने बॉक्स बनाए गए हैं.

प्रशासन ने होम डिलीवरी के लिए हेल्पलाइन नंबर ऑफ कंट्रोल रूम बनाया है. जिसके जरिए सामान लोगों के घर पहुंच जाता है. इसके अलावा महाकाल मंदिर प्रशासन और दूसरे सामाजिक संगठन गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को खाने के पैकेट बांट रहे हैं. लाउडस्पीकर के जरिए सभी से घर में रहने की हिदायत दी जा रही है.

उज्जैन। महाकाल की नगरी में जिला प्रशासन लगातार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए तमाम कोशिशों में जुटा हुआ है. शहर में अब तक पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमें 2 की मौत हो चुकी है. वहीं तीन का इलाज किया जा रहा है.

बता दें शहर में करीब 88 लोगों को संदिग्ध मानते हुए इनके सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकि है. जबकि विदेश से लौट 494 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार इन मरीजों पर निगरानी कर रही है.

प्रशासन के इंतजाम

जरूरी सामान खरीदने के ये हैं इंतजाम

प्रशासन ने शहर की सब्जी मंडी को बंद करवा दी है. होम डिलीवरी के लिए हाथ ठेला वालों को आदेश किया गया है कि वे सभी वार्डों में सब्जी सप्लाई करें. वहीं किराना और मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए दुकानों के सामने बॉक्स बनाए गए हैं.

प्रशासन ने होम डिलीवरी के लिए हेल्पलाइन नंबर ऑफ कंट्रोल रूम बनाया है. जिसके जरिए सामान लोगों के घर पहुंच जाता है. इसके अलावा महाकाल मंदिर प्रशासन और दूसरे सामाजिक संगठन गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को खाने के पैकेट बांट रहे हैं. लाउडस्पीकर के जरिए सभी से घर में रहने की हिदायत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.