उज्जैन। जिले में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. कुछ दिन पहले ही घटिया तहसील के रनाहेडा गांव में टिड्डी दल देखा गया जिसके बाद प्रशासन ने केमिकल का छिड़काव करके टिड्डियों को मार दिया है.
बड़ी संख्या में टिड्डी दल राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश में पहुंचा था. जिसके बाद उज्जैन सहित मंदसौर शाजापुर और अन्य जिलों में पहुंचकर टिड्डी के दल ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. प्रशासन किसानों की फसलों को बचाने के लगातार प्रयास कर रही है. इसके तहत प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की मदद से टिड्डियों पर कीटनाशक का छिड़काव किया.
किसानों का कहना है कि टिड्डी दल ने प्याज, तिल्ली गुलाब के फूल और कई प्रकार की सब्जियों को चट कर दिया है. टिड्डियों ने लगभग 60 फीसदी नुकसान पहुंचाया है. वहीं गुलाब की खेती करने वाले किसान ने बताया कि पहले ही तो फूलों की बिक्री नहीं हो रही है थी और जो फूल बचा हुआ था उस पर भी टिड्डी दल के बैठने से फूल बर्बाद हो गया है.
अन्य किसानों का कहना है कि जो प्याज निकालकर बेचने के लिए जमा किए थे उसपर भी टिड्डी दल के बैठने से प्याजों को काफी नुकसान हो गया. हालांकि अधिकारी का कहना है कि किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे कराया गया है. सर्वे के हिसाब से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.