उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार से 5G नेटवर्क की शुरुआत होने जा रही है. इसके बाद महाकाल मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5 जी की सुविधा मिलने लगेगी. आज यानी बुधवार को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान त्रिवेणी संग्रहालय से 5 जी की शुरुआत करेंगे. (5G network started in Ujjain) महाकाल लोक सहित महाकाल मंदिर, सरफेस पार्किंग तक 5G नेटवर्क की सर्विस मिलना शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिओ कंपनी के कर्मचारियों ने महाकाल मंदिर प्रशासनिक कार्यालय महाकाल लोक और सरफेस पार्किंग तक 5G के टावर इंस्टॉल किए हैं. जिससे लाखों श्रद्धालुओं को सीधे 5 G सुविधा मिलेगी.
4G से 10 गुना होगी 5G की स्पीड: 5G नेटवर्क की शुरुआत उज्जैन के महाकाल मंदिर से होने जा रही है यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वाईफाई और सिम के द्वारा 5G नेटवर्क की सुविधाओं का लाभ मिलेगा. (speed of 5G network) जिन श्रद्धालुओं के पास 5G मोबाइल लैपटॉप है उनको 1GBPS तक की स्पीड मिलने लगेगी. श्रद्धालुओं को वाईफाई के द्वारा सभी मोबाइल हैंडसेट पर यह सुविधा मिलेगी. जिससे श्रद्धालु 1GB डाटा तक मुफ्त में 5G सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. कंपनी का मानना है कि श्रद्धालु 2 या 3 घंटे मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में रहा तो भी 1GB डाटा से ज्यादा उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसलिए सभी श्रद्धालु 1GB डाटा तक फ्री में उपयोग कर पाएंगे. 5 जी की शुरुआत होने के बाद लगातार नेटवर्क काम होने वाली परेशानियों से श्रद्धालुओं को निजात मिलेगी. श्रद्धालुओं को इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा तो मिलेगी ही सही साथ ही श्रद्धालु 5G नेटवर्क से जुड़कर वाईफाई कॉलिंग का मजा भी ले सकेंगे.
महाकाल मंदिर में कॉलिंग सिस्टम! भस्म आरती की परमिशन को लेकर मंदिर समिति करने जा रही है नया प्रयोग
उज्जैन के लोगों को 5G के लिए करना होगा इंतजार: उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में पहली बार 5जी की शुरुआत उज्जैन शहर से होने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम 5 बजे 5G नेटवर्क की शुरुआत त्रिवेणी संग्रहालय से करेंगे. जिसके बाद यह सुविधा श्रद्धालुओं को मिलना शुरू हो जाएगी. हालांकि उज्जैन शहर में इस सुविधा के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. 5G के बाद पूरे महाकाल परिसर में नेटवर्क की दिक्कत खत्म हो जाएगी. महाकाल मंदिर में इंटरनेट से चलने वाले इंस्ट्रूमेंट भी बिना रुके काम कर सकेंगे.