उज्जैन। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1024 मामले सामने आए हैं. उज्जैन प्रशासन कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जिसके चलते उज्जैन में अब तक पांच मामले पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिसमें राबिया बी की कोविड-19 के संक्रमण से पहले ही मौत हो चुकी है. गौर करने वाली बात यह है कि राबिया बी के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं एक और संतोष वर्मा नाम के व्यक्ति की संक्रमण के बाद मौत हो गई है.
उज्जैन के अंबर कॉलोनी के रहने वाले संतोष वर्मा 5 दिन पहले नीमच गए थे. वह राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्हें उज्जैन आते ही सर्दी, खांसी और बुखार आ गया था. जहां उन्हें उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बता दें कि उज्जैन में कोरोना वायरस में मरने वालों की संख्या दो पहुंचने के बाद जिला प्रशासन हर स्तर पर कदम उठा रहा है ताकि मामलों में गिरावट देखी जा सके.