ETV Bharat / state

Ujjain Police Action : उज्जैन में अवैध हथियारों के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व कट्टे के साथ चाकू जब्त - पिस्टल व कट्टे के साथ चाकू जब्त

उज्जैन शहर के थाना महाकाल पुलिस को अवैध रूप से पिस्टल लिए व धारदार हथियार के साथ 4 बदमाशों को दबोचने में सफलता हाथ लगी है. दरअसल, आगामी दिनों में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के दौरे कार्यक्रम तय हैं. इसको लेकर जिलेभर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. (4 miscreants with illegal weapons in Ujjain) (4 miscreants arrested in Ujjain)

author img

By

Published : May 23, 2022, 4:01 PM IST

उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 बदमाशों को अवैध रूप से हथियार के साथ घूमते पकड़ा है. इनके पास से दो 12 बोर के देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल, एक खटकेदार चाकू बरामाद किया गया है. उज्जैन महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से लगातार चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को पकड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि नलिया बाखल निवासी तीन बदमाश सूरज नगर कुण्ड के पास कट्टे-पिस्टल लिये बैठे हैं.

मुखबिर ने दी पुलिस को सूचना : मुखबिर ने यह भी बताया कि ये बदमाश किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुये सूरज नगर कुण्ड के पास दबीश दी गई. वहां तीन बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ गये, जिनकी तलाशी लेने पर नलिया बाखल निवासी आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. कस्तुरी बाग निवासी आरोपी से एक देशी पीस्टल मय जिन्दा कारतूस बरामद की गयी.

Road Accident in MP : शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा, बाइक को रौंदते हुए निकल गया ट्रक, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर

सभी बदमाशों से पूछताछ : साथ ही नलिया बाखल निवासी तीसरे आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय कारतुस बरामद किया. वहीं, चौथे आरोपी को खटकेदार चाकू बरमामद किया गया है. चारों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 302 303, 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार लेकर घूमने के संबंध में पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड, हथियार कहां से लाये है. इस संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है.

उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 बदमाशों को अवैध रूप से हथियार के साथ घूमते पकड़ा है. इनके पास से दो 12 बोर के देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल, एक खटकेदार चाकू बरामाद किया गया है. उज्जैन महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से लगातार चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को पकड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि नलिया बाखल निवासी तीन बदमाश सूरज नगर कुण्ड के पास कट्टे-पिस्टल लिये बैठे हैं.

मुखबिर ने दी पुलिस को सूचना : मुखबिर ने यह भी बताया कि ये बदमाश किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुये सूरज नगर कुण्ड के पास दबीश दी गई. वहां तीन बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ गये, जिनकी तलाशी लेने पर नलिया बाखल निवासी आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. कस्तुरी बाग निवासी आरोपी से एक देशी पीस्टल मय जिन्दा कारतूस बरामद की गयी.

Road Accident in MP : शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा, बाइक को रौंदते हुए निकल गया ट्रक, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर

सभी बदमाशों से पूछताछ : साथ ही नलिया बाखल निवासी तीसरे आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय कारतुस बरामद किया. वहीं, चौथे आरोपी को खटकेदार चाकू बरमामद किया गया है. चारों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 302 303, 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार लेकर घूमने के संबंध में पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड, हथियार कहां से लाये है. इस संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.