उज्जैन। नागदा पुलिस थाने में बंद लूट का आरोपी कोरोना पॉज़िटिव निकाला, जिसके बाद नागदा मंडी थाना प्रभारी सहित 25 पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. दरअसल, शनिवार को पुलिस ने लूट के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लूट का खुलासा स्वयं एडिशनल एसपी ने किया था. लूट के आरोपी रिमांड के चलते पुलिस कस्टडी में हैं. इन 9 आरोपियों में से रविवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है.
आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद वो सभी पुलिसकर्मी होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं, जिन्होंने आरोपी से पूछताछ की थी. रविवार रात को उज्जैन स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एक आरोपी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के तत्काल बाद थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने अपने आप को होम क्वारंटाइन कर लिया, इसके साथ ही 25 पुलिसकर्मी भी होम क्वारंटाइन किए गए हैं, इन्हीं पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को पकड़ने और पूछताछ में भाग लिया था.
वहीं आज नगदा मंडी थाने के सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों का स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि, पुलिसकर्मी अपने आप को संक्रमण से कितना बचा पाए हैं.