उज्जैन। एसटीएफ ने मंदसौर के रहने वाले दूध व्यापारी और उसके दो साथियों को 14 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जब गिरफ्तार किया तब वो खरगोन से हथियार लेकर मंदसौर की ओर जा रहे था. पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपाल सिंह दूध का व्यापारी है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मंदसौर जाते समय पकड़े गए आरोपी
अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले तीन आरोपियों को उज्जैन एसटीएफ की इकाई ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कार बरामद की है. पुलिस को उसी कार में से अवैध 14 पिस्टल बरामद हुई हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खरगोन से पिस्टल लेकर मंदसौर की ओर जा रहे थे. तभी वो पकड़े गए.
एसटीएफ अधीक्षक नितेश कुमार गर्ग ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड गोपाल सिंह है, जो दूध का व्यवसाय करता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस के हाथ जो पिस्टल लगी है वह विदेशी पिस्टल जैसी है हालांकि सभी पिस्टल देसी हैं. पुलिस बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है.