उज्जैन। तराना के सनकोटा गांव के पास नेशनल हाइवे-3 पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 गोवंश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद शाजापुर पुलिस व तराना से मजिस्ट्रेट शक्ति सिंह के साथ ही एसडीओपी रविन्द्र बोयत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गये, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया. साथ ही 13 मृत पशुओं को शाजापुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
बता दें कि घटना के बाद से ही लगातार तीन घंटे तक आगरा-मुंबई राजमार्ग बाधित रहा. घटना रविवार को हुई थी, जिसमें तराना के सनकोटा गांव के पास नेशनल हाइवे-3 पर अज्ञात वाहन ने 3 गायों सहित 13 गोवंश को रौंद दिया था. जिसके चलते सभी पशुओं की मौत हो गई थी.