ETV Bharat / state

NH-3 पर अज्ञात वाहन ने 13 गोवंश को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने रोकी 'रफ्तार'

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 गोवंश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके चलते तीन घंटे तक आगरा-मुंबई राजमार्ग बाधित रहा.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 गोवंश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 2:32 PM IST

उज्जैन। तराना के सनकोटा गांव के पास नेशनल हाइवे-3 पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 गोवंश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद शाजापुर पुलिस व तराना से मजिस्ट्रेट शक्ति सिंह के साथ ही एसडीओपी रविन्द्र बोयत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गये, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया. साथ ही 13 मृत पशुओं को शाजापुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 गोवंश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बता दें कि घटना के बाद से ही लगातार तीन घंटे तक आगरा-मुंबई राजमार्ग बाधित रहा. घटना रविवार को हुई थी, जिसमें तराना के सनकोटा गांव के पास नेशनल हाइवे-3 पर अज्ञात वाहन ने 3 गायों सहित 13 गोवंश को रौंद दिया था. जिसके चलते सभी पशुओं की मौत हो गई थी.

उज्जैन। तराना के सनकोटा गांव के पास नेशनल हाइवे-3 पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 गोवंश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद शाजापुर पुलिस व तराना से मजिस्ट्रेट शक्ति सिंह के साथ ही एसडीओपी रविन्द्र बोयत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गये, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया. साथ ही 13 मृत पशुओं को शाजापुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 गोवंश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बता दें कि घटना के बाद से ही लगातार तीन घंटे तक आगरा-मुंबई राजमार्ग बाधित रहा. घटना रविवार को हुई थी, जिसमें तराना के सनकोटा गांव के पास नेशनल हाइवे-3 पर अज्ञात वाहन ने 3 गायों सहित 13 गोवंश को रौंद दिया था. जिसके चलते सभी पशुओं की मौत हो गई थी.

Intro:

3 गाय सहित 10 गाय के बछड़ो की मौत

तराना के ग्राम सनकोटा के नेशनल हाइवे 3 पर अज्ञात वाहन ने 3 गाय व 13 बछड़ो पर वाहन चढा दिया जिसमें 13 गाय , व बछड़ो की मौत हो गई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया घटना की जानकारी लगते ही शाजापुर पुलिस फ़ोर्स , व तराना से मजिस्ट्रेट , शक्ति सिंह , व sdop रविन्द्र बोयत , थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी व तराना से भी फ़ोर्स ग्राम में पहुचा व ग्रामीणों को आस्वाशन दे चक्काजाम खुलवाया 13 मृत जीवो को शाजापुर पोस्ट मार्टम के लिए पहुचाया व मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है ,
घटना के बाद से ही लगातार 3 घंटे तक आगरा मंबई राज मार्ग बाधित रहा जिसे खुलने में काफी मशक्कत करना पड़ी ,Body:

3 गाय सहित 10 गाय के बछड़ो की मौत

तराना के ग्राम सनकोटा के नेशनल हाइवे 3 पर अज्ञात वाहन ने 3 गाय व 13 बछड़ो पर वाहन चढा दिया जिसमें 13 गाय , व बछड़ो की मौत हो गई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया घटना की जानकारी लगते ही शाजापुर पुलिस फ़ोर्स , व तराना से मजिस्ट्रेट , शक्ति सिंह , व sdop रविन्द्र बोयत , थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी व तराना से भी फ़ोर्स ग्राम में पहुचा व ग्रामीणों को आस्वाशन दे चक्काजाम खुलवाया 13 मृत जीवो को शाजापुर पोस्ट मार्टम के लिए पहुचाया व मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है ,
घटना के बाद से ही लगातार 3 घंटे तक आगरा मंबई राज मार्ग बाधित रहा जिसे खुलने में काफी मशक्कत करना पड़ी ,Conclusion:

3 गाय सहित 10 गाय के बछड़ो की मौत

तराना के ग्राम सनकोटा के नेशनल हाइवे 3 पर अज्ञात वाहन ने 3 गाय व 13 बछड़ो पर वाहन चढा दिया जिसमें 13 गाय , व बछड़ो की मौत हो गई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया घटना की जानकारी लगते ही शाजापुर पुलिस फ़ोर्स , व तराना से मजिस्ट्रेट , शक्ति सिंह , व sdop रविन्द्र बोयत , थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी व तराना से भी फ़ोर्स ग्राम में पहुचा व ग्रामीणों को आस्वाशन दे चक्काजाम खुलवाया 13 मृत जीवो को शाजापुर पोस्ट मार्टम के लिए पहुचाया व मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है ,
घटना के बाद से ही लगातार 3 घंटे तक आगरा मंबई राज मार्ग बाधित रहा जिसे खुलने में काफी मशक्कत करना पड़ी ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.