टीकमगढ़। लॉकडाउन के चलते सभी शासकीय ऑफिस बंद कर दिए गए थे. जिन्हें खोलने के आदेश शासन ने 24 अप्रैल को दिए थे. आदेश में कहा गया था कि 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ 30 अप्रैल से सभी शासकीय कार्यालयों में काम शुरू किया जाए. आदेश मिलते ही अब जिला कलेक्टर ऑफिस खोला गया, जहां सभी विभाग के 30 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी आए और फिर से काम शुरु किया गया.
ये भी पढ़ें- वल्लभ भवन सहित कई सरकारी ऑफिस में काम शुरू, सेनिटाइजर और साबुन लेकर पहुंचे कर्मचारी
बता दें, जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी 21 दिन के रोटेशन से लगाई गई है. फिलहाल ये रोटेशन 21 मई तक चलेगा क्योंकि लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है.