टीकमगढ़। तीन दिन से मौसम में आए बदलाव के बाद से यहां रूक-रूककर बारिश हो रही है, लेकिन आज मौसम ने एक बार फिर ली करवट और तेज हवा के साथ करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई, बारिश और हवा के चलने से यहां मौसम काफी ठंडा हो गया.
जिलेभर में दिखा तौकते का असर
दरअसल, गुजरात की ओर बढ़ रहे बेहद ताकतवर तूफान तौकते का असर जिलेभर साफ दिखने लगा है. मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण पहले तेज आंधी चली, इसके बाद आसमान में भी धूल के गुबार छा गए. ऐसे में बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि शुरू हो गई. तेज आंधी,बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान देखने को मिला है. बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया, तो वहीं कई जगहों पर आंधी के चलते कच्चे मकान और पेड़ धराशायी हो गए.
आंधी-तूफान के साथ बारिश
बता दें कि सुबह से ही धूप के तेबर तीखे रहे. इससे गर्मी का असर भी अपेक्षाकृत ज्यादा रहा. लगातार दो दिनों सें शाम ढलते ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. दरअसल, मौसम विभाग ने तीन दिन पूर्व बारिश,आंधी को लेकर संकेत जारी किए गए थे. मालूम हो कि रविवार रात ओर सोमवार को तेज गरजना के साथ आंधी तूफान और बारिश हुई थी.
Tauktae Cyclone: बारिश में भीगा खुले में रखा लाखों का गेहूं
बारिश में भीगा किसानों का गेहूं
वहीं, खरीद केंद्रों पर किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा है. ऐसे में अधिकांश केंद्रों से गेहूं का उठाव कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि पलेरा सहित कई केंद्रों पर हजारों क्विंटल गेहूं खुले रखे होने से भीग गया है. हालांकि, बीते देर शाम हुई बारिश ने जिम्मेदारों की पोल खोलकर रख दी है. लापरवाही के चलते सैकड़ो क्विंटल गेहूं भी गया है. दरअसल, पलेरा के आधा दर्जन से अधिक उपार्जन केंद्र वेयरहाउस में किसानों का अनाज रोजाना आ रहा है, लेकिन बारिश के दौरान खुले में रखा किसानों से खरीदा गया गेहूं पूरा गीला हो गया है.