टीकमगढ़। भारत सरकार के संयुक्त सचिव (सीएनओ जीकेआरए) डॉ ओपी चौधरी और डीडी असिसटेंट (सीएनओ जीकेआरए) वन्दना गौतम निवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत पलायन कर लौटे प्रवासी श्रमिक परिवारों को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आजीविका संवर्धन अधोसंरचना विकास हेतु किये जा रहे कामों का जायजा लिया.
इस अवसर पर निवाड़ी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसके मालवीय, एसीईओ जिला पंचायत चन्द्रसेन सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन मनीष जैन, जनपद पंचायत सीईओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
डॉ ओपी चैधरी ने निवाड़ी जिले में ग्राम नैगुंवा, ग्राम पंचायत बाबई में नन्दनफलोद्यान, ग्राम कुलुवाखास में कन्टूरट्रेन्च एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ग्राम राजापुर में पंचायत भवन एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ग्राम मजरामकारा में पंचायत भवन एवं कपिलधारा कूप, ग्राम लड़वारी में सामुदायिक स्वच्छता परिसर.
ग्राम मड़िया में मनरेगा में निर्मित मड़िया तालाब, कपिलधारा, नन्दनफलोद्यान का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए. भ्रमण के दौरान डॉ. चौधरी ने पौधारोपण भी किया.