टीकमगढ़। इस समय लोग लॉकडाउन के दौर से गुजर रहे हैं. प्रशासन लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने के लिए कह रहा है. टीकमगढ़ जिले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जहां लोग कोरोना वायरस से बचाने को लेकर सब्जी की दुकान को करीब दो मीटर के दूरी पर लगा रहे हैं. ताकि लोग संक्रमण से बच सकें.
टीकमगढ़ पुलिस और प्रशासन लोगों को अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से रोक रहा है. लोग इस बात पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंश को बरकरार रखा जा सके. इसलिए सब्जी विक्रेता भी इन नियमों का पालन कर रहे हैं. ताकि संक्रमण को कम से कम फैलने से रोका जा सके.