ETV Bharat / state

रेत से भरा ट्रक मकान पर गिरा, आर्थिक सहायता के लिए पीड़ित परिवार पहुंचा कोतवाली

टीकमगढ़ में कुंडेश्वर रोड पर देर रात रेत से भरा ओवरलोड ट्रक संतुलन खोकर एक मकान पर जा गिरा, जिसकी वजह से मकान की छत गिर गई.

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:19 PM IST

रेत से भरा ट्रक मकान पर गिरा

टीकमगढ़। देर रात रेत से ओवर लोड ट्रक अपना संतुलन खोकर सड़क किनारे बने एक मकान पर जा गिरा. जिसकी वजह से मकान की छत पूरी तरह से टूट गई. हालांकि गनीमत ये रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई. ट्रक को क्रेन की मदद से हटा लिया गया है.

रेत से भरा ट्रक मकान पर गिरा


शहर के पानी की टंकी के पास कुंडेश्वर रोड पर यह घटना घटी. रात में करीब 1 बजे के रेत से भरा हुआ ट्रक आचानक अनियंत्रित होकर एक मकान पर जा गिरा. जोरदार आवाज से घर लोग जागे और बाहर आकर देखा तो मकान आधा टूट चुका था. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. ट्रक मालिक के द्वारा टूटे हुए मकान के लिए कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया गया, जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

टीकमगढ़। देर रात रेत से ओवर लोड ट्रक अपना संतुलन खोकर सड़क किनारे बने एक मकान पर जा गिरा. जिसकी वजह से मकान की छत पूरी तरह से टूट गई. हालांकि गनीमत ये रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई. ट्रक को क्रेन की मदद से हटा लिया गया है.

रेत से भरा ट्रक मकान पर गिरा


शहर के पानी की टंकी के पास कुंडेश्वर रोड पर यह घटना घटी. रात में करीब 1 बजे के रेत से भरा हुआ ट्रक आचानक अनियंत्रित होकर एक मकान पर जा गिरा. जोरदार आवाज से घर लोग जागे और बाहर आकर देखा तो मकान आधा टूट चुका था. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. ट्रक मालिक के द्वारा टूटे हुए मकान के लिए कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया गया, जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज रात्रि अचानक एक रेत से भरा ट्रक एक मकान पर जा गिरा जिसमे बड़ा हादसा होते होते बचा मकान हुआ डेमीज


Body:वाइट /01वीरेंद्र साहू मकान मालिक टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ शहर में कल देर रात्रि एक रेत का ओबर लोड ट्रक अपना संतुलन खोकर सड़क से एक मकान पर जा गिरा जिसमे मकान हुआ डेमीज घर मे सो रहे लोग बचे दरअसल यह घटना टीकमगढ़ शहर के पानी की टँकी के पास टीकमगढ़ से कुंडेश्वर रोड पर घटी जब यह ट्रक रात में करीब 1 बजे के दरमियान टीकमगढ़ के किसी गाँव से रेत भरकर जा रहा था तभी अचानक इसकी स्ट्रिंग फेल होने पर यह सीधे रोड के किनारे घटिया पर बने वीरेंद्र साहू के मकान पर जा गिरा जिससे मकान डेमीज होगया रात में इस मकान में सो रहे लोगो को अचानक छत पर जोर दार आवाज आई तो यह लोग मकान से निकल कर भागे ओर दूसरे मकान की छत पर आकर देखा तो मकान पर ट्रक पड़ा था यदि यह मकान गिर जाता तो उसमे सो रहा पूरा परिवार आज मौत के आगोश में सो जाता लेकिन किसी ने सच ही कहा कि मारने बाले से बड़ा बचाने बाला होता है !और आज यह परिवार ईस्वर की कृपा से बच गया है!


Conclusion:टीकमगढ़ शहर में जिस वीरेंद्र साहू के मकान पर यह ट्रक गिरा वह मकान डेमीज हो गया है !मकान का छत टूट गया और मकान के पिलर हिलने लगे है !ओर आज इस ट्रक को क्रेन मशीन के सहारे से उठाया गया मकान के छत से जिसमे यह ट्रक भी पूरी तरह से मिट गया है !यह ट्रक ललितपुर उत्तरप्रदेश के बताया जा रहा है !लेकिन अभी तक ट्रक मालिक के द्वारा डेमीज हुए मकान का कोई आर्थिक सहयोग नही किया गया जिसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.