टीकमगढ़। शहर में निर्भया पुलिस ने मंगलवार को अनोखी पहल शुरू की. जिसमें स्कूली बच्चों के लिए सड़कों पर क्लास लगाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकरी दी गई, जहां बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ ट्रैफिक नियमों के बारे में जाना और समझा.
आज शहर के अस्पताल चौक पर निर्भया टीम प्रभारी आर्या पाराशर ने अपनी पुलिस लाइन की टीम और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाया. जिसमें सड़कों पर ही बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया और बच्चों के सामने ही चेकिंग प्वाइंट लगाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान काटकर कार्रवाई की गई जिसे बच्चों ने देखा कि किस तरह ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस चालानी कार्रवाई करती है.
बच्चों को बताया गया कि जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हो तो उसको गियर बाला वाहन नहीं चलाना चाहिए और विशेषकर नाबालिग बच्चों को गियर वाले वाहन नहीं चलाना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं का खतरा रहता है और बड़े हादसों में जान तक चली जाती है.
बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ ट्रैफिक रूल्स को सिखा और अपने दोस्तों को भी ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए जागरूक करने की बात कही.