टीकमगढ़। नगरपालिका में अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव में कांंग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की.Tikamgarh Nagarpalika President Election यहां कांग्रेस के अब्दुल गफ्फार अध्यक्ष चुने गए है. इनको 17 मत मिले और भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़े निर्दलीय बृजकिशोर तिवारी को 10 मत मिले थे. इस तरह कांंग्रेस के अब्दुल गफ्फार ने 7 मतों से जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष पद पर कांंग्रेस की सुषमा नायक ने जीत हासिल की है. Mp Nikay Chunav 2022
जोड़तोड़ की चल रही थी राजनीति: टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद के मुकाबले में कांंग्रेस ने सत्तापक्ष से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को मात दे दी है. टीकमगढ़ नगर पालिका में 27 वार्ड हैं. इनमें 14 वार्ड में कांंग्रेस, 3 निर्दलीय और भारतीय जनता पार्टी के 10 प्रत्याशी जीते हैं. जीत के बाद से ही अध्यक्ष पद को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति चल रही थी. कांग्रेस पार्टी अपने 14 पार्षदों के साथ 2 निर्दलीय पार्षदों को लेकर अज्ञातवास पर चली गई थी. टीकमगढ़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद पर सुषमा नायक चुनी गई. इन्हें 15 मत मिले और भारतीय जनता पार्टी की आरती साहू को 12 मत मिले हैं. Mp nikay chunav 2022
CMC President Election आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
22 साल बाद कांग्रेस का कब्जा: कांग्रेस ने पूनम जायसवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन पार्षदों ने इनका विरोध किया तो पूनम जायसवाल की जगह गोपनीय तरीके से अब्दुल गफ्फार को प्रत्याशी बनाया गया. कांग्रेस की रणनीति के आगे भाजपा की एक ना चली. हालात ये बने कि भाजपा अपना प्रत्याशी भी नही उतार सकी. पार्टी से निष्कासित निर्दलीय बृजकिशोर तिवारी का समर्थन कर उनको अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया, लेकिन निराशा ही हाथ लगी और 22 साल बाद टीकमगढ़ नगर पालिका पर कांग्रेस का कब्जा हो गया.Tikamgarh Nagarpalika President Election