टीकमगढ़। कोरोना वायरस के चलते जिले को पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है. जिले की सभी सीमाएं बंद हो चुकी हैं. 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है. कोरोना के तीसरे स्टेज के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रहेंगे, जिससे इसका संक्रमण अन्य लोगों पर नहीं होगा और ये कमजोर होकर नष्ट हो जाएगा.
सर्दी, जुकाम और खांसी से पीड़ित लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा. लोगों को घरों में रहने की विशेष हिदायत दी गई है. सिर्फ जरूरी चीजें लेने के लिए 4 घंटे की छूट दी गई. जिसमें सुबह 7 से 11 बजे तक राहत दी गई. सभी वाहनों को बंद किया गया, जिससे यात्राएं बंद रहेंगी.
जिले की सीमा में बाहर से आए लोगों को यदि सर्दी, जुकाम है और वे जानकारी छुपाते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिले में जनता कर्फ्यू का लोगों ने पूरा सहयोग किया.