ETV Bharat / state

पूर्व सीएम के भतीजे की कार की टक्कर से दो युवकों की मौत, SIT करेगी जांच - उमा भारती भतीजा राहुल सिंह

उमा भारती के भतीजे की कार से हुए एक्सीडेंट मामले में छतरपुर रेंज के डीआईजी ने एसआईटी गठित की है. अब इस मामले की एसआईटी जांच करेगी.

विधायक राहुल सिंह
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:08 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे व खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी की कार से हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और एक को मामूली चोट आई थी, हादसे के बाद लोधी कार लेकर भाग गये थे, बाद में कार को थाने में सरेंडर करा दिया था. इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने विधायक की गाड़ी से हुए एक्सीडेंट के मामले में जांच के लिए टीम गठित की है.

विधायक राहुल सिंह मामले में SIT टीम गठित

राहुल सिंह लोधी के आवेदन पर डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने एसआईटी का गठन किया है. घटना की मुख्य वजह क्या रही, घटना राहुल सिंह की कार हुई या दूसरी गाड़ी से हुई. इन तमाम बिंदुओं पर जांच के लिए ये टीम गठित की गई है. इस टीम के लीडर टीकमगढ़ एसडीओपी एसके सेजवाल, बृजेश कहार बलदेबगढ़ थाना प्रभारी सहित कई सदस्य शामिल हैं. टीम घटना के साक्ष्यों को जुटाकर जांच करेगी, फिर इसकी रिपोर्ट टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में डीआईजी अनिल माहेश्वरी को सौंपेगी.

तीन दिन पहले राहुल सिंह लोधी की कार से दो बाइकों की टक्कर हो गई थी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहां मौजूद राहगीरों ने बताया था कि घटना के वक्त राहुल खुद गाड़ी चला रहे थे. एक्सीडेंट के बाद राहुल घटनास्थल से तुरंत भाग गए थे, लेकिन उनकी कार पर लगी विधायक की नेमप्लेट वहीं गिर गई थी. मृतको के परिजनों के आंदोलन और चक्काजाम करने के बाद बल्देवगढ़ पुलिस ने काफी दवाब के वाद विधायक राहुल सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था.

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे व खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी की कार से हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और एक को मामूली चोट आई थी, हादसे के बाद लोधी कार लेकर भाग गये थे, बाद में कार को थाने में सरेंडर करा दिया था. इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने विधायक की गाड़ी से हुए एक्सीडेंट के मामले में जांच के लिए टीम गठित की है.

विधायक राहुल सिंह मामले में SIT टीम गठित

राहुल सिंह लोधी के आवेदन पर डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने एसआईटी का गठन किया है. घटना की मुख्य वजह क्या रही, घटना राहुल सिंह की कार हुई या दूसरी गाड़ी से हुई. इन तमाम बिंदुओं पर जांच के लिए ये टीम गठित की गई है. इस टीम के लीडर टीकमगढ़ एसडीओपी एसके सेजवाल, बृजेश कहार बलदेबगढ़ थाना प्रभारी सहित कई सदस्य शामिल हैं. टीम घटना के साक्ष्यों को जुटाकर जांच करेगी, फिर इसकी रिपोर्ट टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में डीआईजी अनिल माहेश्वरी को सौंपेगी.

तीन दिन पहले राहुल सिंह लोधी की कार से दो बाइकों की टक्कर हो गई थी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहां मौजूद राहगीरों ने बताया था कि घटना के वक्त राहुल खुद गाड़ी चला रहे थे. एक्सीडेंट के बाद राहुल घटनास्थल से तुरंत भाग गए थे, लेकिन उनकी कार पर लगी विधायक की नेमप्लेट वहीं गिर गई थी. मृतको के परिजनों के आंदोलन और चक्काजाम करने के बाद बल्देवगढ़ पुलिस ने काफी दवाब के वाद विधायक राहुल सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था.

Intro:एंकर इन्ट्रो /उमा भारती के भतीजे खरगापुर बिधायक राहुल सिंह लोदी की गाड़ी से हुई 2 लोगो की मौत के मामले में छतरपुर रेंज के डी आई जी ने जांच के लिए गठित की एस आई टी टीम


Body:वाईट /01 एम एल चोरसिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ

वाइस ओबर / मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के भतीजे खरगापुर बिधायक राहुल सिंह लोधी की गाड़ी से 3 दिन पहिले हुये दर्दनाक हादसे में 3 लोगो की मौत होगई थी और एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल होगया था जिसका इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चलरहा है !जो जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है !इस मामले में छतरपुर रेंज के डी आई जी अनिल माहेष्वरी ने राहुल सिंह के आबेदन पर बिसेस एस आई टी टीम का गठन किया है !कि इस घटना की मुख्य बजह क्या रही और यह घटना किस वाहन से घटी राहुल सिंह की पजेरो गाड़ी से या फिर किसी ओर गाड़ी से जिसको लेकर यह टीम बनाईं गईं इस टीम के लीडर एस के सेजवाल टीकमगढ एस डी ओ पी ब्रजेश कहर बलदेबगढ़ थाना प्रभारी ,नन्हे सिंह si ,मातादीन प्रधान आरक्षक ,मुईन खान आरक्षक ओर साइवर सेल के आरक्षक रहमान खान को इस टीम में शामिल किया गया है !यह टीम घटना के साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच करेगी और फिर इसकी रिपोर्ट टीकमगढ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में डी आई जी अनिल माहेष्वरी जी को सोपिगी


Conclusion:टीकमगढ जिले के खरगापुर विधायक राहुल सिंह 8 सितंबर को टीकमगढ से खरगापुर जा रहे थे तभी टीकमगढ ओर बलदेबगढ़ रोड पर दोफहर 3 बजे के दरमियान राहुल लोधी की लाल रंग की पजेरो गाड़ी ने बाइक को बुरी तरह रौंदा था जिसमे वाइक सवार 3 लोग दुर्घटना ग्रस्त हुए थे और उनमे से रवि अहिरवार ओर ब्रजेंद्र अहिरवार की बुरी तरह से दर्दनाक मौत हुई थी और तीसरा मदन अहिरवार गम्भीर रूप से घायल हुआ था जिसको उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जो अभी भी बेहोश है और उसकी भी काफी नाज़ुक हालत है !घटना के वाद राहुल सिंह सीधे वहाँ से भाग खड़े हुए थे और उनकी गाड़ी की विधायक की नेमप्लेट भी वही पड़ी मिली थी और लोगो बे बताया था कि राहुल खुद गाड़ी चला रहे थे मृतको के परिजनो के द्वारा आंदोलन और चक्का जाम करने के वाद बलदेवगढ़ पुलिस ने काफी दवाब के वाद खरगापुर विधायक राहुल सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला निम्न धाराओं के तहत दर्ज किया था जिसमे धारा 304a,279,337,184 के तहत लेकिन फिर भी राहुल इस घटना को झूठ करार दे रहे है और उसको लेकर उन्होंने इस टीम का गठन करवाया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.