टीकमगढ़। जिले में कोरोना के 2 मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है, जहां पर लोग दहशत में है तो वहीं जिला प्रशासन भी परेशान है. टीकमगढ़ जिला पहले ग्रीन जोन में था, लेकिन दूसरा पॉजिटिव मरीज मिलने से ये जिला ओरेंज जोन में शामिल हो गया है. टीकमगढ़ जिले में जो दो कोरोना मरीज मिले हैं, ये दोनों इंदौर से ही संक्रमित होकर आए थे.
पहला मरीज 14 अप्रैल को रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव पाया गया था और उसके गांव लमेरा को भी सील कर दिया था और गांव में कर्फ्यू लगा दिया था, फिर जिले में दूसरा मरीज 24 अप्रैल को निकला. जब इसकी जांच रिपोर्ट आई तो ये कोरोना पॉजिटिव निकला. प्रशासन ने उसके गांव आहार को भी कंटेन्मेंट जोन घोषित कर लोगों के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये मरीज जिन 17 लोगों के सम्पर्क में रह रहा था, उनको भी क्वारेंटाइन करवाकर उनकी जांच कराई गई, लेकिन वो सभी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
टीकमगढ़ जिले के आहार गांव में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए 12 टीमों को लगाया गया है, जिसमें इन टीमों ने तकरीबन 6 हजार लोगों की स्कैनिंग की गई है और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें सभी लोग स्वस्थ निकले, लेकिन जो कुछ मरीज सर्दी, जुकाम से पीड़ित थे, उनको गांव से बाहर क्वारेंटाइन किया गया. इस गांव में चारों तरह से पुलिस ने नाकेबंदी कर इस गांव को सील कर दिया है और लोगों का घरों से निकलना बंद कर दिया गया है.