टीकमगढ़। ओरछा पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रामराज दरबार में मत्था टेका. जिसके बाद सिंधिया मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निवास पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को निराशाजनक बताया.
इस दौरान सिंधिया पार्टी के आला नेताओं को नसीहत देते नजर आए. उन्होंने कहा कि अब वो समय आ गया है जब नई सोच नई विचारधारा और नई कार्यप्रणाली की पार्टी को सख्त जरूरत है. वहीं सीएए और एनआरसी पर कहा कि हमारा देश वसुदेव कुटुम्बकम की विचारधारा का है. ऐसे में कोई भी विधेयक जो देश को साथ लेकर नहीं चल सकता वो देशहित में नहीं हो सकता है.
कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सिंधिया समर्थक राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह, मंत्री इमरती देवी, शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी और प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ एक बंद कमरे में मुलाकात की.