ETV Bharat / state

क्रीड़ा शुल्क जमा नहीं होने से प्रभावित हो रहीं खेल-कूद प्रतियोगिताएं - शासकीय स्कूल

टीकमगढ़ में स्कूलों के क्रीडा शुल्क जमा नहीं करने से जिले में खेल-कूद प्रतियोगिताएं प्रभावित हो रही हैं. 65 शासकीय और 33 प्राइवेट स्कूलों ने शुल्क जमा नहीं किया है.

schools-did-not-deposit-the-sports-fee-in-tikamgarh
टीकमगढ़ में स्कूलों ने नहीं जमा की क्रीडा शुल्क राशि
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:56 PM IST

टीकमगढ़। जिले में शासकीय और अशासकीय स्कूलों ने क्रीड़ा शुल्क जमा नहीं करने से खेल-कूद प्रतियोगिताएं प्रभावित हो रही हैं, स्कूलों ने बच्चों से क्रीड़ा शुल्क की राशि जमा कर ली है, लेकिन ये राशि जिला शिक्षा विभाग और संयुक्त संचालक सागर के पास जमा नहीं की गई है.

टीकमगढ़ में स्कूलों ने नहीं जमा की क्रीडा शुल्क राशि

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खेलकूद के दौरान मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं और न ही स्कूली बच्चों को नेशनल और राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में जाने का मौका मिल पा रहा है. टीकमगढ जिले में 153 शासकीय स्कूल हैं और 37 प्राइवेट स्कूल हैं. ये सभी हाई स्कूल और हयर सेकेंड्री स्कूल हैं, जिसमें से 65 शासकीय और 33 प्राइवेट स्कूलों ने शुल्क जमा नहीं किया है.

टीकमगढ़। जिले में शासकीय और अशासकीय स्कूलों ने क्रीड़ा शुल्क जमा नहीं करने से खेल-कूद प्रतियोगिताएं प्रभावित हो रही हैं, स्कूलों ने बच्चों से क्रीड़ा शुल्क की राशि जमा कर ली है, लेकिन ये राशि जिला शिक्षा विभाग और संयुक्त संचालक सागर के पास जमा नहीं की गई है.

टीकमगढ़ में स्कूलों ने नहीं जमा की क्रीडा शुल्क राशि

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खेलकूद के दौरान मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं और न ही स्कूली बच्चों को नेशनल और राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में जाने का मौका मिल पा रहा है. टीकमगढ जिले में 153 शासकीय स्कूल हैं और 37 प्राइवेट स्कूल हैं. ये सभी हाई स्कूल और हयर सेकेंड्री स्कूल हैं, जिसमें से 65 शासकीय और 33 प्राइवेट स्कूलों ने शुल्क जमा नहीं किया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में 100 स्कूलों ने नहीं किया कीड़ा शुल्क जमा जिससे जिले की खेल कुंद प्रतियोगताये हो रही प्रभावित जबकि बच्चो से बसूली गई कीड़ा शुल्क सभी स्कूलों को नोटिस जारी


Body:वाइट /01 एस डी अहिरवार जिला कीड़ा अधिकारी टीकमगढ़

वाईट /02 बी के सक्सेना प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में शासकीय ओर अशासकीय स्कूलों ने कीड़ा शुल्क जमा नही करने पर जिले में खेल कुंद प्रतियोगताये प्रभावित हो रही है !जबकी सभी स्कूलों ने बच्चो से कीड़ा शुल्क की राशि जमा कर ली है !लेकिन यह राशि जिला शिक्षा बिभाग ओर सयुक्त सञ्चालक सागर जमा नहि की गई जिससे स्कूलों में पड़ने बाले बच्चे खेल कुंद प्रतियोगताओ में शामिल नही हो पारहे ओर उनको खेल कुंद के दौरान मिलने बाली सुबिधाये नहीं मिल रही है !और न ही स्कूली बच्चों को नेशनल ओर राज्यस्तरीय खेल कुंद स्पर्धाओं में जाने का मौका नही मिल पा रहा है !और न ही पैसे के आभाव में इन बच्चो को खेल सामग्री उपलब्ध हो पा रही है !दरअसल टीकमगढ जिले में 153 शासकीय स्कूल है !और 37 प्रायवेट स्कूल है !और यह सभी हाइ स्कूल और हयरसेकेंडरी स्कूल है !जिसमें में से 88 सरकारी स्कूलों ने यह फीस जमा की 6लाख 70 000 रुपया जमा किया गया वही 37 प्रायवेट स्कूलों में से मात्र 4 स्कूलों ने पैसा जमा किया गया इस प्रकार अभी तक टीकमगढ जिले के हाई ओर हयरसेकेंद्री स्कूलों में 65 स्कूलों ने पैसा जमा नहि कियागया वही प्राइवेट 33 स्कूलों ने कीड़ा शुल्क जमा नहि किया गया और जिले में अभी तक 100 स्कूलों ने अभी तक कीड़ा शुल्क 6 लाख 75 हजार रुपया जमा नही करने से जिले की कीड़ा प्रतियोग्यता प्रभावित हो रही है /


Conclusion:टीकमगढ जिले में यह सभी स्कूल बच्चो से कीड़ा शुल्क बसूल चुके है !मगर अभी तक इन्होंने जिला शिक्षा बिभाग में जमा नही किया गया जिसको लेकर सभी 100 स्कूलों को जिला शिक्षा बिभाग ने नोटिस जारी किए है !जिले में कीड़ा सुल्क के नाम पर कक्षा 9,10 के बच्चो से 60 रुपया प्रतिसाल का लिया जाता है !और 11 वी ओर 12 वी के बच्चो से 100 रुपया प्रति साल का लिया जाता है !और इस राशि मे से 40 प्रतिसत राशि जिला शिक्षा बिभाग में ओर 15 प्रतिसत राशि सयुक्त सञ्चालक सागर में जमा किया जाता है !तब कही जाकर स्कूली बच्चों को खेल कुंद प्रतियोगताओ में शामिल किया जाता है !और उनको सुबिधाये दी जाती है !लेकिन अभी तक जिले ने इन 100 स्कूलों ने 55 प्रतिसत कीड़ा शुल्क जमा नहि किया गया ओर यह राशि लाखो में है !जिससे जिले की खेल स्पर्धाएं प्रभावित हो रही वही शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य का कहना रहा हमारी राशि बकाया है !उसे हम जल्द ही जमा करवाते है !लेकिन इस राशि से खेल कुंद प्रभावित नहि होना चाहिए बिभाग में लाखों रुपया है !यह कहना गलत होगा कि राशि जमा नहीँ होने से बच्चो को खेलो में शामिल नही किया जा रहा है !हालांकि यह मामला गम्भीर है तभी तो सयुंक्त सञ्चालक सागर ने भी जिला शिक्षा बिभाग को कीड़ा राशि जमा शिघ्र जमा करवाने को लेकर भी पत्र लिखा है!यह खबर गम्भीर है !जब स्कूलों ने बच्चो ने कीड़ा के नाम पर पैसे जमा किये फिर बिभाग में क्यो जमा नहि किये गए जो एक बड़ी लापरवाही की गई है !
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.