टीकमगढ़। टीकमगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों के पास न मास्क थे और न ही सेनिटाइजर. जिले के तकरीबन 600 पुलिसकर्मी बिना मास्क के अपना कर्तव्य पूरा कर रहे थे. जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. तब जाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अब पुलिस लाइन में ही सेनिटाइजर और मास्क का निर्माण करवाना शुरु कर दिया है.
टीकमगढ़ में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों के लिए सेनिटाइजर का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी लाइन में पदस्थ उत्तम सिंह सूबेदार ने ली है, जो यह सेनिटाइजर बनाने का काम देख रहे हैं. जिन्होंने अभी तक दो हजार सेनिटाइजर बनाकर सैकड़ों पुलिसकर्मियों को यह बांट चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस लाइन में कोरोना सुरक्षा किट भी पुलिसकर्मियों को दी जा रही है. जिसमें सेनिटाइजर, 2 साबुन, ग्लव्ज, मास्क और होमयोपेथिक दवाएं शामिल की गई हैं. पुलिस लाइन में पदस्थ सूबेदार ने बताया कि सेनिटाइजर बनाने में इथेनॉल 70 %, डिस्टल वॉटर 30%,हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, इत्र, रंग, ग्लिसरीन 3 % मिलाकर यह सेनिटाइजर बनाया जा रहा है और पुलिस कर्मियों को सुरक्षित किया जा रहा है.