टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में टीकमगढ़ जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब जिला प्रशासन ने फिर 'रोको टोको' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत अब मास्क ना लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही 100 रूपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.
बता दे कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे 'रोको-टोको' अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है, साथ ही लोगों से नियमों का पालन करने के लिए लगातार अपील भी की जा रही है.
टीकमगढ़ जिले में अभी तक 'रोको टोको' अभियान के तहत जतारा, पलेरा, खरगापुर, बल्देवगढ़, बड़ागांव धसान और टीकमगढ़ में 11 लाख रूपये की कार्रवाई की गई है. जिले में यदि नजर डाले तो अभी तक जिले में 722 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 531 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 172 मरीजों का इलाज अब भी जारी है.