टीकमगढ़। निवाड़ी जिले की एसपी वाहिनी सिंह ने जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र के सैतपुरा गांव में बोरवेल में फंसे बच्चे प्रहलाद कुशवाह को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं. करवा चौथ के दिन महिला अधिकारी एसपी वाहिनी सिंह ने करवा चौथ व्रत होने के बावजूद पूरे दिन रेस्क्यू पर नजर बनाए रखीं.
महिलाओं के प्रमुख त्योहार करवा चौथ के बावजूद एसपी वाहिनी सिंह के भूखी प्यासी दिन भर घटनास्थल पर मौजूद रहीं. वह घूम फिर कर स्थिति का जायजा भी लेतीं रहीं. एसपी वाहिनी सिंह के पति नागेंद्र सिंह भी आईपीएस अधिकारी हैं. 4 नबम्बर को करवा चौथ था और एसपी वाहिनी सिंह के आईपीएस पति नागेंद्र सिंह का जन्मदिन भी था.
वहीं एसपी वाहिनी सिंह के पति नागेंद्र सिंह निवाड़ी पहुंचे, लेकिन 4 नबम्बर को ही सुबह एक मासूम पृथ्वीपुर में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. ये जानकारी लगते ही निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अपना कर्म करने लगीं. सेना बुलाई गई, आपदा राहत बल भी आ गया. अभी भी पिछले कई घंटों से बचाव कार्य लगातार जारी है, सभी लोग उस मासूम के जीवन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
लेकिन इस सब के बीच आइपीएस पति पत्नी को याद ही नहीं रहा कि एसपी वाहिनी सिंह ने करवा चौथ का व्रत रखा है. जब याद आया तो रात के 9 बज गए थे. आनन फानन में एसपी वाहिनी सिंह के आईपीएस पति नागेंद्र सिंह ने सड़क किनारे खड़े होकर चांद दिखाकर, बोतल से पानी पिला कर व्रत खुलवाया, खाना खिलाया. इसके बाद एसपी वाहिनी सिंह दोबारा अपना कर्म करने में लग गई. ये नजारा देखकर सभी भावुक हो गए, शायद ही किसी संस्कृति में ऐसा देखने को मिलता है कि एक स्त्री इतने कठोर नियमों का पालन करती हो, लेकिन नारी यदि ठान ले तो क्या नहीं कर सकती है.