टीमकगढ़। सरेआम पीट-पीटकर हत्या करने की घटना जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दौखा की है. जहां गांव में रहने वाले राजाराम पाल पत्थर खदान पर मज़दूरी करता था, गुरुवार शाम जब वह काम खत्म कर अपने घर वापस लौटा तो उसकी पत्नी ने उसे बताया कि गांव के धर्मेंद्र राजा बुंदेला उसे परेशान करता है. पत्नी की बात सुनकर वह शाम को ही धर्मेंद्र के घर पहुंचा और उसे समझाने का प्रयास किया. उससे कहा कि वह इस तरह की हरकत ना करे. इसके बाद वह वापस घर आगया.
दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा : अगले दिन शुक्रवार की सुबह क़रीब साढ़े 8 बजे जब राजाराम काम पर जा रहा था तो रास्ते में धर्मेंद्र बुंदेला और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. इस बात की जानकारी लगते ही पीड़ित राजाराम के परिजन भी बीचबचाव करने पहुंचे लेकिन दबंगों ने उनको भी नहीं बख्शा और सभी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. इस पूरी घटना में राजाराम पाल की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और फ़रार हो गए.
Must Read: अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
|
5 लोगों पर मामला दर्ज : पीड़ित और घायल परिजन किसी तरह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया. साथ ही घायल मां, भाई गणेश पाल और चाचा हरिराम पाल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 5 आरोपी धर्मेंद्र राजा बुंदेला, कल्याण बुंदेला, मुन्नी बुंदेला, रब्बू राजा बुंदेला और गुल्लू बुंदेला के खिलाफ के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार का कहना है आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.