टीकमगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के साथ निवाड़ी जिले की भाजपा नेत्री रोशनी यादव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस पर भाजपा नेत्री रोशनी यादवने सफाई देते हुए कहा है कि ये औपचारिक मुलाकात है. इस फोटो को चुनाव से जोड़ना सही नहीं है. मेरी भगवानरूपी जनता जो आदेश और जिम्मेदारी देगी, उसको पूरा करूंगी.
निवाड़ी सीट से कई दावेदार : दरअसल, निवाड़ी जिले की निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में इस समय चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है. भाजपा से वर्तमान विधायक अनिल जैन सहित भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची, राजेश पटैरिया, अमित राय, नन्दराम कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, रोशनी यादव भाजपा से दावेदारी कर रहे हैं. साल 2013 विधानसभा चुनाव में अनिल जैन ने निवाड़ी को जिला बनाए जाने के मुद्दे पर विजय हासिल कर ली थी. उसके बाद 2018 में निवाड़ी को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही एक बार फिर जिलेवासियों ने भाजपा से अनिल जैन को विधानसभा में भेज दिया था.
आश्वस्त हैं वर्तमान विधायक अनिल जैन : इस बार के विधासनभा चुनाव के लिए अनिल जैन अपने टिकट के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं लेकिन भाजपा से अन्य कई दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे हैं. कई नेता जनसंपर्क करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. भाजपा नेत्री रोशनी यादव जिला पंचायत सदस्य भी हैं. उन्होंने भी निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी की है. उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी स्पष्ट रूप से इस तरह का कोई रुझान देखने को नहीं मिला है कि रोशनी यादव कांग्रेस पार्टी से निवाड़ी सीट से उम्मीदवार होंगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
चुनाव लड़ने की तैयारी में रोशनी : रोशनी यादव का कहना है कि नारी के सम्मान के लिए वह चुनावी मैदान में उतर रही हैं. क्षेत्र की जनता उन्हें जो आदेश देगी, वही करेंगी. कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में हैं. वह मेरे पितातुल्य हैं. साथ ही सीएम शिवराज सिंह भी मेरे पितातुल्य हैं. कमलनाथ से भी समय-समय पर उचित मार्गदर्शन मिलता रहा है. हमारा पारिवारिक संबंध है, जिससे मुलाकातें होती रहती हैं. कुछ समय पूर्व मुलाकात हुई थी, जिस समय की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है. फिलहाल कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की बात को लेकर उन्होंने टाल दिया.