टीकमगढ़। टेहरका थाना क्षेत्र के चुरारी गांव में मां-बेटे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं जब पीड़ित मां-बेटा थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने सभी आरोपियों के नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया. जिसको लेकर पीड़ित मां-बेटे ने पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
टेहरका थाना क्षेत्र के चुरारी गांव की महिला रेखा यादव अपने खेत में जानवर चरा रही थी, तभी बगल वाले खेत से लवकुश और अन्य आकर उससे साथ गाली-गलौच करने लगे. जब बेटे ने उनको समझाया तो आरोपियों ने मां-बेटे की पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत दर्ज कराने थाने गए तो पुलिस ने कुछ आरोपियों का नाम में एफआईआर में शामिल नहीं किया.
टेहरका थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अन्य के नाम जो महिला बता रही है, विवेचना के आधार पर जोड़े जाएंगे.