टीकमगढ़। 17वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर चुने गए डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल हो गए हैं. लगातार 7 बार से सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक अपनी सादगी को लेकर पहचाने जाते हैं. सांसद ने अपने पिता के साथ कई सालों तक सागर में पंचर की दुकान पर काम किया है.
अब वीरेन्द्र खटीक को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में डॉ. वीरेंद्र कुमार के शामिल होने की जानकारी लगते ही टीकमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई है. टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार अपनी सादगी और सीधेपन के लिए जाने जाते हैं. डॉ. खटीक सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर अपने पुराने हरे रंग के स्कूटर के साथ अक्सर शहर में घूमने निकल जाते हैं. कई बार चाय की दुकानों पर पहुंचकर वो लोगों से सीधा संवाद करते हैं.
वैसे तो डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक सादगी पसंद है लेकिन कुछ समय पहले विधायक और सांसद के बीच नोकझोंक को लेकर वे चर्चा में आए थे. विधायक ने सांसद पर आरोप लगाए थे. बाद में विधायक ने अपने बयानों के लिए माफी भी मांगी थी.
मोदी के नए सारथी की सादगी ही है पहचान, जानिए कौन है डॉ. वीरेन्द्र खटीक
डॉ. वीरेन्द्र खटीक का जन्म 27 फरवरी 1954 को सागर में हुआ था. पांचवी क्लास से वे अपने पिता के साथ साइकिल सुधारने की दुकान पर काम करने लगे थे. सागर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने तक डॉ. वीरेन्द्र खटीक ने पिता के साथ साइकिल की दुकान पर पंचर बनाने का काम किया. 4 बार वे सागर से सांसद रहे हैं और 3 बार वो टीकमगढ़ से सांसद रह चुके हैं.