ETV Bharat / state

Lightning in MP: रायसेन, पन्ना समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर, 6 लोगों की मौत, 3 घायल

गुरुवार को मध्य प्रदेश के पन्ना, टीकमगढ़ और रायसेन जिलों में बारिश के बीच बिजली गिरने से कई लोगों की मौत गई और एक महिला सहित दो अन्य घायल हो गए.

lightning strikes in MP
पन्ना में आकाशीय बिजली का कहर
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:14 AM IST

पन्ना/टीकमगढ़/रायसेन। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना, रायसेन और टीकमगढ़ जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में 6 पुरुषों की मौत हो गई और एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए. जिनमें से ज्यादातर किसान थे. पन्ना के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने ‘पीटीआई’ को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर धरमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव में हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लल्लू अहिरवार (40), लाल बाबू विश्वकर्मा (35) और आबिद खान (40) के रूप में की गई है, जबकि नवनीत पटेल नाम का एक व्यक्ति इस घटना में झुलस गया.

टीकमगढ़ में 2 की मौत: दूसरी घटना में टीकमगढ़ जिले में हुई. जिले के पलारा पुलिस थाने के निरीक्षक नसीर फारुकी ने बताया कि राम नगर इलाके में एक पेड़ के नीचे खड़े किसान प्यारेलाल (50) और देशराज (45) आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए और उनकी तुरंत मौत हो गई. फारूकी ने कहा, वहीं पेड़ के नीचे खड़ी कुंवर बाई (46) इसमें झुलस गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read

रायसेन में किसान की मौत: गुरुवार को एमपी के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली के साथ बारिश हुई, भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाएं कई जिलों में देखने को मिली. तीसरी घटना रायसेन में घटी. क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने कि रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 105 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोदकपुर गांव में 65 वर्षीय किसान जुगल किशोर यादव की बिजली गिरने से मौत हो गई, बिजली गिरने के समय वह अपने खेत में काम कर रहे थे.

पन्ना/टीकमगढ़/रायसेन। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना, रायसेन और टीकमगढ़ जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में 6 पुरुषों की मौत हो गई और एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए. जिनमें से ज्यादातर किसान थे. पन्ना के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने ‘पीटीआई’ को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर धरमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव में हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लल्लू अहिरवार (40), लाल बाबू विश्वकर्मा (35) और आबिद खान (40) के रूप में की गई है, जबकि नवनीत पटेल नाम का एक व्यक्ति इस घटना में झुलस गया.

टीकमगढ़ में 2 की मौत: दूसरी घटना में टीकमगढ़ जिले में हुई. जिले के पलारा पुलिस थाने के निरीक्षक नसीर फारुकी ने बताया कि राम नगर इलाके में एक पेड़ के नीचे खड़े किसान प्यारेलाल (50) और देशराज (45) आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए और उनकी तुरंत मौत हो गई. फारूकी ने कहा, वहीं पेड़ के नीचे खड़ी कुंवर बाई (46) इसमें झुलस गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read

रायसेन में किसान की मौत: गुरुवार को एमपी के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली के साथ बारिश हुई, भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाएं कई जिलों में देखने को मिली. तीसरी घटना रायसेन में घटी. क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने कि रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 105 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोदकपुर गांव में 65 वर्षीय किसान जुगल किशोर यादव की बिजली गिरने से मौत हो गई, बिजली गिरने के समय वह अपने खेत में काम कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.