ETV Bharat / state

तेज बारिश से उफान पर जमड़ार नदी, बाढ़ देखने के लिए लग रही लोगों की भीड़ - Jamadar River of Kundeshwar

टीकमगढ़ में हुई तेज बारिश के बाद कुंडेश्वर की जमड़ार नदी उफान पर है. नदी में आयी बाढ़ देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

टीकमगढ़ में हुई तेज बारिश
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 3:23 PM IST

टीकमगढ़। जिले में हुई तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. कुंडेश्वर की जमड़ार नदी में 20 फीट ऊंचाई पर पानी बह रहा है. पानी नदी के बड़े पुल को छूकर निकल रहा है. यदि और बारिश हुई तो टीकमगढ़ और ललितपुर मार्ग पर बना यह पुल बंद हो सकता है. नदी में आई बाढ़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. अच्छी बारिश से जिले के किसान काफी खुश हैं.

तेज बारिश से उफान पर जमड़ार नदी

नदी में तेज बहाव है ऐसे में लोगों के यहां आने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन खिरिया पुलिस ने अभी तक केवल तमाशबीन बनी हुई है. सुबह से अभी तक पुलिस का कोई भी जवान यहां नहीं पहुंचा है. नदी और पुल पर बैरियल भी हैं लेकिन उनका भी कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों की जान का खतरा बना हुआ है.

बारिश होने और नदियों में बाढ़ आने से किसान खुश हैं और किसानों का कहना है कि हम लोगों को सूखे की चिंता सता रही थी, लेकिन अच्छी बारिश से अब फसल ठीक होगी. पानी गिरने से जमीन की प्यास भी मिट गई और हम भी चिंतामुक्त हो गये.

टीकमगढ़। जिले में हुई तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. कुंडेश्वर की जमड़ार नदी में 20 फीट ऊंचाई पर पानी बह रहा है. पानी नदी के बड़े पुल को छूकर निकल रहा है. यदि और बारिश हुई तो टीकमगढ़ और ललितपुर मार्ग पर बना यह पुल बंद हो सकता है. नदी में आई बाढ़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. अच्छी बारिश से जिले के किसान काफी खुश हैं.

तेज बारिश से उफान पर जमड़ार नदी

नदी में तेज बहाव है ऐसे में लोगों के यहां आने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन खिरिया पुलिस ने अभी तक केवल तमाशबीन बनी हुई है. सुबह से अभी तक पुलिस का कोई भी जवान यहां नहीं पहुंचा है. नदी और पुल पर बैरियल भी हैं लेकिन उनका भी कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों की जान का खतरा बना हुआ है.

बारिश होने और नदियों में बाढ़ आने से किसान खुश हैं और किसानों का कहना है कि हम लोगों को सूखे की चिंता सता रही थी, लेकिन अच्छी बारिश से अब फसल ठीक होगी. पानी गिरने से जमीन की प्यास भी मिट गई और हम भी चिंतामुक्त हो गये.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते जमदार नदी उफान पर नदी में वह रहा 20 फिट ऊंचा पानी सुरक्षा के नही कोई इंतजाम हो सकता बड़ा हादसा


Body:वाइट् /01 मुन्ना लाल यादव किसान कुंडेश्वर

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में रात में हुई तेज बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर है तो कुंडेश्वर की जमदार नदी अपने पूरे शबाब पर बेग गति से वह रही है इस नदी में जमीन से 20 फिट ऊंचाई पर पानी वह रहा है काफी तेज गति से ओर यह नदी का जो बड़ा पुल है उससे पानी छूकर निकल रहा है यदि अभी दिन में फिर वारिस हुई तो टीकमगढ़ ओर ललितपुर मार्ग पर बना पुल पर पानी आने से यह मार्ग बंद हो सकता है नदी में आई बाढ़ को देखने सेकड़ो लोगो की भीड़ लगी हुई है !और लोग सेल्फी ले रहे यहां पर काफी तेज वहाव है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन खिरिया पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है सुबह से अभी तक पुलिस का कोई भी जवान नदी पर नही आया और न ही चौकी प्रभारी जिससे लोग बिना भय के नदी के आस पास सेल्फी ले रहे पानी का इतना तेज बहाब की पानी मे गिरते है लोगो का पता नही चलेगा कहा गए जबकि इस नदी और पुल पर बैरियल भी है लेकिन ऐसे समय उसका भी कतई उपयोग नही किया जाता जिससे लोगो की जान का खतरा बना हुआ है वही कुंड में भी पानी काफी तेज गति से वह रहा जिसे देखने लोगो का हुजूम लगा हुआ है और लोग पानी मे भी सेल्फी को लेकर जाते है मगर यहा पर भी कोई पुलिस का जवान नही होने से यहां पर भी बड़ा हादसा जो सकता है ओर सेल्फी बालो को यह बाढ़ लापरवाही होने पर वहां सकती है क्योंकि कुंडेश्वर मन्दिर हजारो भक्तो की आस्था का केंद्र है जहाँ पर हजारो की संख्या में लोग दर्शन करने आते है और फिर यह नदी का भी लुफ्त उठाते है !जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है


Conclusion:टीकमगढ़ वही बारिश होने और नदियो में बाढ़ आने से किसान खुश है और उनका कहना रहा कि हम लोगो को सूखे की चिंता सता रही थी लेकिन ऊपर बाले ने अच्छी बारिश की जिससे अब अभी की फसल ठीक होगी ओर आने बाली फसल भी ठीक होगी पानी गिरने से जमीन की प्यास भी मिट गई इस तरह से किसान भी अच्छी बारिश होने पर खुसिया मना रहे है लेकिन आज जमदार नदी और कुंड पर बारिश और बाढ़ का नजारा देखने सेकड़ो लोगो का मजमा लगा हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.