टीकमगढ़। राजेन्द्र पार्क में लगे अनुष्का मेगा ट्रेड (anushka mega trade) में दुकानदारों से जबरन वसूली की जा रही है. यहां मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व अन्य राज्यों से रोजगार करने करने के लिए दुकानदार आए हुए हैं. इन दुकानदारों से रोजाना किराए के नाम पर सरगना राजेश खुराना लाखों रुपये की ठगी कर रहा है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी टीकमगढ़ प्रशासन (tikamgarh administration) और जनप्रतिनिधियों को न हो. जानकारी होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी दलाल पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
अनुष्का मेगा ट्रेड में लगी 70 से अधिक दुकानें
शहर के शसकीय राजेन्द्र पार्क में सजाए गए मेगा ट्रेड में तमाम तरह की दुकानें लगाई गई हैं. इन दुकानों में घरों की रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ गर्म कपड़ों की भी दुकानें सजाई गई हैं. सारी दुकानों का आकलन किया जाए तो यहां लगभग 70 दुकानें हैं. जहां टीकमगढ़ शहर के दुकानदारों को छोड़ बाहरी दुकानदारों को जगह दी गई है.
मेगा ट्रेड में हो रही अवैध वसूली
इस मामले में टीकमगढ़ नगर पालिका (tikamgarh nagar palika) से पता चला है कि राजेन्द्र पार्क (rajendra park) मानस मंच पर मेगा ट्रेड लगाने के लिए लगभग 43 हजार कुछ रुपये ही जमा किये गए हैं. यहां का सरगना राजेश खुराना इस शासकीय स्थान पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से रोजाना एक लाख से अधिक रुपये की वसूली करता है. इस बात का जबाव तो राजेश खुराना ही दे सकता है कि जब नगर पालिका 43 हजार रुपये लेकर इस मेले की 45 दिन की परमिशन दे रखा है, तो फिर दुकानदारों से उगाही कैसी.