टीकमगढ़। वनाधिकार से जुड़े सभी मामले अब ग्राम पंचायत और जिला पंचायत की समितियों से नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार के नए एप 'वन मित्र' और पोर्टल से किए जाएंगे.
इसके लिए जिला स्तर पर ई- गवर्नेस के प्रभारी मनीष खरे ने ट्रेंनिग भी दी. इस ट्रेंनिग में कलेक्ट्रेट भवन और वन विभाग के रेंजर, डिफ्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, पटवारियों और वन समिति के सदस्यों को विशेष ट्रेंनिग दी गई.
इस ट्रेंनिग में बताया गया कि किस तरह से 'वन मित्र' एप ओर पोर्टल काम करेगा, जिसमें वनाधिकार से जुड़े सभी मामले शामिल होंगे. इस एप और पोर्टल पर लॉगिन करके एप और पोर्टल पर जानकारी पहुंचा सकते हैं, जिसके बाद जनपद सीईओ और एसडीएम मामले का निराकरण करेंगे.
'वन मित्र' एप के जरिए होगा वनाधिकार से जुड़े सभी मामलों का निपटारा - टीकमगढ़ न्यूज
जिले में वनाधिकार के सभी मामले अब मध्यप्रदेश शासन के 'वन मित्र' एप और पोर्टल पर हल किए जाएंगे.
टीकमगढ़। वनाधिकार से जुड़े सभी मामले अब ग्राम पंचायत और जिला पंचायत की समितियों से नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार के नए एप 'वन मित्र' और पोर्टल से किए जाएंगे.
इसके लिए जिला स्तर पर ई- गवर्नेस के प्रभारी मनीष खरे ने ट्रेंनिग भी दी. इस ट्रेंनिग में कलेक्ट्रेट भवन और वन विभाग के रेंजर, डिफ्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, पटवारियों और वन समिति के सदस्यों को विशेष ट्रेंनिग दी गई.
इस ट्रेंनिग में बताया गया कि किस तरह से 'वन मित्र' एप ओर पोर्टल काम करेगा, जिसमें वनाधिकार से जुड़े सभी मामले शामिल होंगे. इस एप और पोर्टल पर लॉगिन करके एप और पोर्टल पर जानकारी पहुंचा सकते हैं, जिसके बाद जनपद सीईओ और एसडीएम मामले का निराकरण करेंगे.
Body:वाईट /01 गोरव खरे जनपद पंचायत सी ई ओ टीकमगढ़
वाइस ओबर /टीकमगढ़ जिले में अब सभी बन बिभाग के पट्टे के मामले अब ग्राम पंचायत ओर जनपद पंचयात ओर जिला पंचायत की समिति से हल नही होंगे अब बनाधिकार के सभी मामले मध्यप्रदेश साशन के नए एप बन मित्र और बन पोर्टल से हल किये जावेंगे जिसको लेकर जिला स्तर पर आज ट्रेंनिग दी गई कलेक्टरेट भवन में ओर वन विभाग के रेंजर , डिफ्टी रेंजर, फोरिस्टगार्ड बिट गार्ड ओर ग्राम पँचायत के सचिब रोजगार सहायक ओर पटवारियों को बन समिति के सदस्यों को बिसेस ट्रेंनिग दी गई और बताया गया कि किस तरह अब बन मित्र एप ओर पोर्टल काम करेगा जिसमे बनाधिकार की पटटो की सभी दाबे ओर आपत्तियां समिल रहेगी पहिले ग्राम पंचायत स्तर की समितियां मिलकर इनपर कार्य करती थी और फिर उनको जनपद स्तर और फिर जिला स्तर पर भेजा जाता ठौर फिर उनका निराकरण होता था जिसमे काफी समय लगता था लेकिन अब वन मित्र एप ओर पोर्टल पर लॉगिन करने पर सारी स्थिति दिखेगी ओर जनपद स्तर की वन मित्र एप पर यह जनकारी पहुंचेगी जिसमे जनपद सी ई ओ ओर sdm इसको देखकर हल करेंगे वन बिभाग की गैर परंपरागत बनाधिकार के दावे आपत्तियां का निराकरण होगा जिसका सभी को ट्रेंनिग दी जा रही है
Conclusion:टीकमगढ़ वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत विकसित किये गए एम पी वन मित्र एप ओर पोर्टल का राज्य स्तर पर 30 जुलाई 2019 को प्रसासन अकादमी में लांच किया जा चुका है और अब जिला स्तर और फिर ब्लाक स्तर पर इसकी ट्रेंनिग दी जावेगी बेसे आज ई गवर्नेस के प्रभारी मनीष खरे ने आज सभी को वन मित्र एप की ट्रेंनिग देकर इसके संचालन के बारे में डिटेल से समझाया गया अब बनाधिकार के सारे मामले इसी वन मित्र एप ओर पोर्टल पर डालकर हल किये जावेंगे