ETV Bharat / state

30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए वनरक्षक हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार - बीट बदलने के एवज में

टीकमगढ़ में वन रक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वन रक्षक के बीट बदलने के एवज में आरोपी ने रिश्वत की  मांग की थी.

रिश्वत लेते हुए वन रक्षक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 10:47 PM IST

टीकमगढ़। लोकायुक्त सागर की जिले में कार्रवाई लगातार जारी है. इस कार्रवाई के चलते सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने वन विभाग के रक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद वनरक्षक पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

रिश्वत लेते हुए वन रक्षक गिरफ्तार


वन रक्षक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बीट चेंज करने को लेकर दिनेश अहिरवार से वनरक्षक अनिल मिश्रा रिश्वत की डिमांड कर रहा था. दिनेश अहिरवार निवाड़ी के घुगसा बीट में पदस्थ था. वनरक्षक बीट में रहने के लिए 15 हजार और बीट बदलवाने के लिए 30 हजार की मांग कर रहा था.


इससे परेशान होकर फरियादी दिनेश अहिरवार ने वन रक्षक की शिकायत लोकायुक्त सागर से की. शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने दिनेश मिश्रा की पैसे मांगने की वाइस रिकॉर्ड चेक की और योजना बनाकर आरोपी के सरकारी निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई लोकायुक्त राजेश खेड़े की अगुवाई में की गई.

टीकमगढ़। लोकायुक्त सागर की जिले में कार्रवाई लगातार जारी है. इस कार्रवाई के चलते सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने वन विभाग के रक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद वनरक्षक पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

रिश्वत लेते हुए वन रक्षक गिरफ्तार


वन रक्षक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बीट चेंज करने को लेकर दिनेश अहिरवार से वनरक्षक अनिल मिश्रा रिश्वत की डिमांड कर रहा था. दिनेश अहिरवार निवाड़ी के घुगसा बीट में पदस्थ था. वनरक्षक बीट में रहने के लिए 15 हजार और बीट बदलवाने के लिए 30 हजार की मांग कर रहा था.


इससे परेशान होकर फरियादी दिनेश अहिरवार ने वन रक्षक की शिकायत लोकायुक्त सागर से की. शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने दिनेश मिश्रा की पैसे मांगने की वाइस रिकॉर्ड चेक की और योजना बनाकर आरोपी के सरकारी निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई लोकायुक्त राजेश खेड़े की अगुवाई में की गई.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त की दूसरी कार्यवाही से मचा हड़कम्प आज बन बिभाग के वन रक्षक को 30 हजार की रिस्वत लेते लोकायुक्त टीम सागर ने किया उसके घर से ट्रेप


Body:वाइट् /01 राजेश खेड़े dsp लोकायुक्त पुलिस सागर

वाइट् /02 दिनेश अहिरवार फरियादी बन रक्षक घुगसी

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही लोकायुक्त टीम सागर की कार्यवाही से जिले में हड़कम्प मचा हुया है और घुस खोर फिर भी रिस्वत लेने से बाज नही आते है !अभी 4 दिन पहिले ही जनपद पंचायत जतारा में पदस्थ उपयंत्री को लोकायुक्त टीम ने 50 हजार की रिस्वत लेते ट्रेप किया था अभी जिले के लोग उस घटना को भूले ही नही थे और आज फिर एक बड़ी कार्यवाही लोकायुक्त टीम सागर ने कर एक भ्रष्ट बन बिभाग के बन रक्षक को उसके सरकारी आवास से 30 हजार रुपये की रिस्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया गया है !दरअसल यह मामला बीट चेंज करने को लेकर हुआ फरियादी दिनेश अहिरवार भी बन बिभाग में बन रक्षक पद पर तैनात है उसका तवादला 3 माह पहिले ही निवाडी जिले के घुगसी बीट में किया गया था जिसे लगातार अनिल मिश्रा जो वन रक्षक है लिकिन यह बन बिभाग में स्थापना में बाबू का काम देखता था जो दिनेश अहिरवार को परेसान कर दवाब बना रहा था कि यदि यही पर रहना है तो 15000 रुपया महीना लगेगा और यदि यहा से बीट बदलवाया तो 30,000 रुपया लगेगा और वह तुम्हे देना पड़ेंगे ओर जब यह ज्यादा परेसान करने लगा तो दिनेश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर पुलिस से की गई


Conclusion:टीकमगढ़ ओर आज लोकायुक्त टीम सागर ने आरोपी दिनेश मिश्रा की पैसे मांगने की वाइस रिकॉर्ड कर चेक की ओर सही पाए जाने पर आज प्लानिग के दौरान दिनेश मिश्रा के सरकारी आवास ढोंगा पर इको भवन के पास 30 हजार की रिस्वत लेते हुए दिनेश मिश्रा को ट्रेप किया गया और जब उसके हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथों से भ्रस्टाचार का रंग निकला जिसे तुरंत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया भ्रस्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत इस कार्यवाही को तकरिवान 1 दर्जन लोगों ने अंजाम दिया लोकायुक्त टीम सागर ने ओर कार्यवाही लोकायुक्त राजेश खेड़े dsp के निर्देशन में की गई है
Last Updated : Sep 25, 2019, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.