ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते सड़कें खस्ताहाल, परेशानियों से जूझ रही आवाम - tikamgrah news

भारी बारिश के चलते सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कों की हालत खस्ता
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:14 PM IST

टीकमगढ़। जिले में बारिश के चलते खराब हुई सड़कें लोगों के लिए नासूर बन गईं हैं. इन जर्जर और गड्ढों वाले डगर पर चलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं होती है कि मुसाफिर अपने घर सही सलामत पहुंच पाएगा या नहीं. सड़कों की हालत ऐसी है कि चंद मिनटों में पूरा होने वाले सफर में घंटों लग रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों की मरमम्त कराने की मांग की है.

सड़कों की हालत खस्ता

बता दें कि शहर का टीकमगढ़ छतरपुर रोड हो या झांसी-टीकमगढ़ मार्ग, सबकी हालत खस्ता हो गई है. जिसके चलते आए दिन इन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें सफर करने से डर लगता है. कभी-कभी धूल इतनी उड़ती है कि सामने से आने वाला वाहन दिखाई तक नहीं देता है.

वहीं लोक निर्माण विभाग अधिकारी डीके शुक्ला ने बताया कि सभी खराब सड़कों के पेचवर्क का कार्य शुरु कर दिया गया है. जिसे 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

टीकमगढ़। जिले में बारिश के चलते खराब हुई सड़कें लोगों के लिए नासूर बन गईं हैं. इन जर्जर और गड्ढों वाले डगर पर चलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं होती है कि मुसाफिर अपने घर सही सलामत पहुंच पाएगा या नहीं. सड़कों की हालत ऐसी है कि चंद मिनटों में पूरा होने वाले सफर में घंटों लग रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों की मरमम्त कराने की मांग की है.

सड़कों की हालत खस्ता

बता दें कि शहर का टीकमगढ़ छतरपुर रोड हो या झांसी-टीकमगढ़ मार्ग, सबकी हालत खस्ता हो गई है. जिसके चलते आए दिन इन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें सफर करने से डर लगता है. कभी-कभी धूल इतनी उड़ती है कि सामने से आने वाला वाहन दिखाई तक नहीं देता है.

वहीं लोक निर्माण विभाग अधिकारी डीके शुक्ला ने बताया कि सभी खराब सड़कों के पेचवर्क का कार्य शुरु कर दिया गया है. जिसे 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में वारिस में खराव हुई सड़को पर चलना कठिन होगया है !सड़को बे बड़े बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे और अभी तक सड़को को दुरुस्त नही करवाया गया


Body:वाईट /01राजेन्द्र टेक्सी चालक बड़ागांव

वाइट् /02चरण सिंह बुंदेला करकरवाहा

वाइट् /03 गोरव खरे कार चालक टीकमगढ

वाइट् /04डी के सुक्ला लोकनिर्माण अधिकारी

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में बारिश से खराव हुई सेकड़ो सड़के आज लोगो को नासूर बन चुकी है !जिस कारण लोगो का जीवन दूभर हो रहा है !और लोगो को इन सड़को पर चलने से पहिले दस बार सोचना पड़ता है !कि सफर किया जावे की नही पानी के कारण सड़को में काफी गहरे हरे गड्ढे होने से हमेसा यहां पर दुर्घटनाये होती रहती है !जिससे लोग घायल हो रहे है !,इन सड़कों पर अब नो दिन चले अढ़ाई कोस जैसा लगता है !मिनटों का सफर घनटो में तय हो पाता है !और हमेसा एक्सीडेंट होते रहते है !टीकमगढ जिले की लोकनिर्माण की सड़कें हो या फिर प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कें हो या फिर एम पी आर डी सी की सड़कें ओर फिर नेशनल हाइवे की सड़कें सभी सड़के पानी मे डेमीज हो चुकी है !जिससे लोग जीवन खतरे में डालकर ओर भगवान को यादकर आजकल इन सड़कों पर सफर तय करने को मजबूर है !


Conclusion:टीकमगढ जिले में ओर टीकमगढ शहर की तकरिवन सेकड़ो सड़के बदहाल है !और तो ओर जो सड़के नदियो के पुलों के पास है उनकी हालत तो बारिश में नदियो में तेज वाढ आने के चलते काफी खराव हो गई नदियो के पुलों के दोनों ओर सड़को में काफी गहरे हरे गड्ढे बन गए और पुलों से सड़के कट गई है !जिससे वहा पर ज्यादा दुर्घटनाये घटित होती है !जिसमे टीकमगढ जिले के टीकमगढ सागर रोड पर बड़ागांव धसान में धसान नदी का रोड ओर टीकमगढ छतरपुर रोड पर उर नदी पर रोड कटने से ओर टीकमगढ से झाँसी रॉड पर नदियो पर रोड कटने से बड़ी समस्या होती है !और आये दिन यहां पर छोटे बाहनों ओर बड़े बाहनों की दुर्घटनाये होती है !वही इस मामले में लोकनिर्माण के अधिकारी का कहना रहा सड़को का पेंचवर्क का कार्य चालू कर दिया गया है जो 15 नम्बर तक सभी खराव सड़को को ठीक किया जावेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.