टीकमगढ़। जिले में बारिश के चलते खराब हुई सड़कें लोगों के लिए नासूर बन गईं हैं. इन जर्जर और गड्ढों वाले डगर पर चलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं होती है कि मुसाफिर अपने घर सही सलामत पहुंच पाएगा या नहीं. सड़कों की हालत ऐसी है कि चंद मिनटों में पूरा होने वाले सफर में घंटों लग रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों की मरमम्त कराने की मांग की है.
बता दें कि शहर का टीकमगढ़ छतरपुर रोड हो या झांसी-टीकमगढ़ मार्ग, सबकी हालत खस्ता हो गई है. जिसके चलते आए दिन इन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें सफर करने से डर लगता है. कभी-कभी धूल इतनी उड़ती है कि सामने से आने वाला वाहन दिखाई तक नहीं देता है.
वहीं लोक निर्माण विभाग अधिकारी डीके शुक्ला ने बताया कि सभी खराब सड़कों के पेचवर्क का कार्य शुरु कर दिया गया है. जिसे 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.