टीकमगढ़। नगर पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गण अस्पताल चौक पर धरना दिया. उनका कहना है कि नगरपालिका में लगातार 6 सालों से व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और शिकायत करने पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
कुछ महीनों पहले नगरपालिका ऑफिस से 1500 निर्माण कार्य की फाइलें गायब हो गई थीं, जिसका कुछ पता नहीं चला. शिकायत भी कई बार की गई, लेकिन अचानक वह फाइल नगरपालिका में मिल गई. हालांकि इसका पता नहीं चल पाया कि यह फाइल आखिर आई कहां से. फिलहाल हड़ताल कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जांच की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र नापित का कहना है कि नगर पालिका में 10 वर्षों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें अनियमितता, जालसाजी, फर्जीवाड़े के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं. वहीं इस पर सचिव प्रणव जायसवाल का कहना है कि नगर पालिका में व्यापक भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया है. पिछले 10 सालों से भ्रष्टाचार के मामले में आवेदन दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.