ETV Bharat / state

नगरपालिका में हुए भ्रष्टाचार को लेकर युवक कांग्रेस ने दिया धरना, जांच की मांग - congress Spokesman Devendra Napt

टीकमगढ़ में नगरपालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने धरना देकर जांच की मांग की है.

Congress workers on strike
भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 2:41 PM IST

टीकमगढ़। नगर पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गण अस्पताल चौक पर धरना दिया. उनका कहना है कि नगरपालिका में लगातार 6 सालों से व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और शिकायत करने पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता

कुछ महीनों पहले नगरपालिका ऑफिस से 1500 निर्माण कार्य की फाइलें गायब हो गई थीं, जिसका कुछ पता नहीं चला. शिकायत भी कई बार की गई, लेकिन अचानक वह फाइल नगरपालिका में मिल गई. हालांकि इसका पता नहीं चल पाया कि यह फाइल आखिर आई कहां से. फिलहाल हड़ताल कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जांच की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र नापित का कहना है कि नगर पालिका में 10 वर्षों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें अनियमितता, जालसाजी, फर्जीवाड़े के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं. वहीं इस पर सचिव प्रणव जायसवाल का कहना है कि नगर पालिका में व्यापक भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया है. पिछले 10 सालों से भ्रष्टाचार के मामले में आवेदन दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

टीकमगढ़। नगर पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गण अस्पताल चौक पर धरना दिया. उनका कहना है कि नगरपालिका में लगातार 6 सालों से व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और शिकायत करने पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता

कुछ महीनों पहले नगरपालिका ऑफिस से 1500 निर्माण कार्य की फाइलें गायब हो गई थीं, जिसका कुछ पता नहीं चला. शिकायत भी कई बार की गई, लेकिन अचानक वह फाइल नगरपालिका में मिल गई. हालांकि इसका पता नहीं चल पाया कि यह फाइल आखिर आई कहां से. फिलहाल हड़ताल कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जांच की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र नापित का कहना है कि नगर पालिका में 10 वर्षों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें अनियमितता, जालसाजी, फर्जीवाड़े के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं. वहीं इस पर सचिव प्रणव जायसवाल का कहना है कि नगर पालिका में व्यापक भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया है. पिछले 10 सालों से भ्रष्टाचार के मामले में आवेदन दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ नगरपालिका में हुए भ्रस्टाचार को लेकर आज से युबक कोंग्रेस के कार्यकर्ता बेठे धरने पर कहा दूध का दूध और पानी का पानी होना चहिए


Body:वाईट /01 देवेंद्र नापित प्रबक्ता युवक कॉंग्रेश टीकमगढ

वाईट /02 प्रणव जायसवाल सचिव युबक कोंग्रेस टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ नगर पालिका में भ्रस्टाचार होने का आरोप लगाते हुए आज युबक कॉंग्रेश के कार्यक्रता ओर पदाधिकारी गण असप्ताल चोक पर बैठे अनिश्चित कालीन धरने पर ओर उनका कहना रहा कि टीकमगढ़ नगरपालिका में लगातार 6 सालो से व्यापक पैमाने पर भ्रस्टाचार फल फूल रहा है !और शिकायत करने पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई और कुछ महीनों पहिले नगरपालिका ऑफिस से 1500 निर्माण कार्य की फाइलें गायब हो गई थी जिनका कोई आता पता नही था हम लोग लोग शिकायत कर के थक चुके थे मगर कल रात अचानक वह फाइल नगरपालिका में प्रकट हो गई जो कहा से आई इन सभी फाइलों की भी जांच होनी चाहिए कि यह फ़ाइल किन किन कार्यो की थी इन फाइलों का गायब होना गलत निर्माण कार्यो को छिपाना था और भ्रस्टाचार पर्दा डालना था मगर कलेक्टर के प्रशासक बनने पर यह फाइल प्रकट होगई ओर भ्रस्टाचार करने बाले अधिकारिओ ओर कर्मचारियो ने यह फाइल कैसे बापिस आगई इनकी जांच होंनी चाहिए






Conclusion:टीकमगढ वही धरना देरहे कोंग्रेसियो का कहना रहा कि इन फाइलों में अबैध निर्माण, अबैध कालोनियों को लाभ पहुंचना पी एम आवास में पर्याप्त मात्रा में जो भ्रस्टाचार किया गया और पेयजल में किये कार्य मे भी उल्टा सीधा कार्य कर भ्रस्टाचार किया गया और उन्हीं गलत कार्यो को छिपाने के लिए यह 1500 फाइल गायब की गई थी जो अब रहस्यमय तरीक़े से मिल गई जिनकी जांच होनी चाहिए कि वह वही फाइल है !कि फिर कागज के टुकड़े जिनके डिस्पेंच नम्बर स मिलान करना जरूरी होगा हम आपको बता दे कि नगरपालिका मद भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मी गिरी जी नगरपालिका अध्य्क्ष थी और उनका ओर कोंग्रेसियो का विबाद काफी समय से चला आरहा है !और यह आंदोलन भी उनके खिलाफ ओर उनके पति टीकमगढ बिद्यायक राकेश गिरी को लेकर किया जा रहा है !
Last Updated : Feb 5, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.