टीकमगढ़ । कलेक्टर हर्षिका सिंह ने पलेरा तहसील के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र और ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और पलेरा नगर परिषद सीएमओ मुरलीधर शुक्ला को दिए निर्देश दिए कि जल्द ही घुमक्कड़ जाति के लोगों को आवास सुपुर्द किए जाएं. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा के बीएमओ राकेश कुमार को निर्देश दिए.
बता दें कि कलेक्टर ने औचक निरीक्षण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी वार्डों में जाकर हालात का जायजा लिया. वहीं नगर परिषद और जनपद पंचायत का भी निरीक्षण करते हुए लापरवही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. वही कलेक्टर ने कहा कि जिन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें जल्द आवास मुहैया कराया जाए.
कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार सभी विभागों में पदस्थ आला अधिकारी अपने कर्तव्य का बखूबी से निर्वहन करें. लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोरोना वायरस के संबंध में कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा के बीएमओ सहित डॉक्टरों को दिशा-निर्देश दिए हैं और सथर्कता, सावधानी के गुर सिखाए हैं.