टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को उपचुनाव में मिली जीत पर टीकमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. विधायक राकेश गिरी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलूस निकाला और मिठाइंयां बांटी. इस दौरन बीजेपी के जिलाध्यक्ष अमित नुना और टीकमगढ़ विधायक सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
विधायक राकेश गिरी का कहना है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव कुशासन ओर सुशासन को लेकर लड़ा गया था, जिसमे कमलनाथ का कुशासन हार गया और शिवराज सिंह की जोरदार वापसी हुई. यह सुशासन की जीत हुई है. विधायक ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने तबादला उद्योग, रेत उद्योग, सहित बेरोजगारों को भत्ता देने के नाम पर ठगा गया और प्रदेश में जमकर रेत का कारोबार चलाया.
विधायक राकेश गिरी ने कहा कि कमलनाथ सरकार मे शिवराज सरकार की 15 साल की तमाम जनहितैषी योजनाओ को बंद कर दिया था, जिससे प्रदेश की जनता आक्रोशित थी. उपचुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जनाधार देकर प्रदेश की कुर्सी सौंपी है.