ETV Bharat / state

टीकमगढ़ जिले के सभी विभाग होंगे डिजिटल, पेपरलेस होगा काम - mp news

टीकमगढ़ जिले के सभी विभागों को डिजिटलीकरण करने की कवायद शुरू कर दी है. इस कदम से आम जनता को फाइलों का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा. सभी फाइलों को ई-फाइल के माध्यम से जोड़कर सभी विभागों को पेपर लेश किया जाएगा.

टीकमगढ़ जिले के सभी विभाग होंगे डिजिटल,पेपरलेस होगा काम
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:30 PM IST

टीकमगढ़। जिले के सभी विभाग ई-फाइल से जुड़कर जल्द ही पेपरलेस होने जा रहे है. फाइलों के डिजिटलीकरण से लोगों के काम जल्द होंगे और समय की बचत होगी. अभी तक एक फाइल को एक टेबल से दूसरी टेबल तक पहुंचने में महीनों का समय लग जाता था. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कभी-कभी किसी स्वार्थ या लालच में आकर बाबू महत्पूर्ण फाइलों को गायब कर देते थे, जिससे आम जनता को परेशानी होती थी.

टीकमगढ़ जिले के सभी विभाग होंगे डिजिटल,पेपरलेस होगा काम

सरकार के इस कदम से सारे विभाग की फाइलों को विज्ञान सूचना केंद्र नई दिल्ली द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को पेपरलेसबनाने के लिए पहल शुरू कर दी है. चरणबद्ध तरीके से पहले राजधानी भोपाल के सारे मंत्रालयों को ई-फाइल सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा. सभी विभागों को पेपरलेष करने के लिए जनवरी 2020 तक का समय दिया गया है.मध्यप्रदेश और भारत सरकार की जिन योजनाओं की फाइलें कछुआ चाल से चलती थी उनमें तेजी आएगी और सारा कार्य पारदर्शी होगा. वही बाबुओं की तानाशाही से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

टीकमगढ़। जिले के सभी विभाग ई-फाइल से जुड़कर जल्द ही पेपरलेस होने जा रहे है. फाइलों के डिजिटलीकरण से लोगों के काम जल्द होंगे और समय की बचत होगी. अभी तक एक फाइल को एक टेबल से दूसरी टेबल तक पहुंचने में महीनों का समय लग जाता था. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कभी-कभी किसी स्वार्थ या लालच में आकर बाबू महत्पूर्ण फाइलों को गायब कर देते थे, जिससे आम जनता को परेशानी होती थी.

टीकमगढ़ जिले के सभी विभाग होंगे डिजिटल,पेपरलेस होगा काम

सरकार के इस कदम से सारे विभाग की फाइलों को विज्ञान सूचना केंद्र नई दिल्ली द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को पेपरलेसबनाने के लिए पहल शुरू कर दी है. चरणबद्ध तरीके से पहले राजधानी भोपाल के सारे मंत्रालयों को ई-फाइल सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा. सभी विभागों को पेपरलेष करने के लिए जनवरी 2020 तक का समय दिया गया है.मध्यप्रदेश और भारत सरकार की जिन योजनाओं की फाइलें कछुआ चाल से चलती थी उनमें तेजी आएगी और सारा कार्य पारदर्शी होगा. वही बाबुओं की तानाशाही से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले के सभी ऑफिस जल्द ही होंगे पेपरलेश ओर अब लोगो को मोटी मोटी फाइलों से मिलेगी मुक्ति और सभी बिभाग ई फाइल से जुड़ेंगे ओर सभी फाइल जल्द ही बढ़ेगी आगे लोगो के समय की नही होगी बर्वादी ओर सभी कार्य होंगे पारदर्शी


Body:वाईट /01 अविनाश पाठक जिला अधिकारी रास्ट्रीय सूचना केंद्र टीकमगढ़

वाईट /02 बबलू भट्ट कलेक्टर रीडर टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले के सभी बिभाग ई फाइल से जुड़कर जल्द ही पेपरलेश होने जा रहे है !जिससे अब लोगो के काम जल्द होंगे और समय की बचत होगी अभी एक फाइलों को एक टेविल से दूसरी टेविल तक जाने में महीनो ओर हफ़्तों का बक्त लगता था जिससे लोगो के काम पेंडिंग होते थे और लोग परेसान होते थे वही वही बाबू लोग भी मोटी मोटी फाइलों से परेसान रहते थे और फाइलों में हाथ से लिखाई करनी पड़ती थी अब वह भी बन्द होगी और तो महत्पूर्ण फाइल गायब भी कर दी जाती थी जिससे कई योजनाए प्रभावित होती थी लेकिन कहते है कि दिन फिर गए यह वही दिन है कि अब पुराने जमाने का सिस्टम जल्द खत्म होने बाला है फाइलों का अब सीधे सारे बिभाग ई फ़ाइल सॉफ्टवेयर जे जोडा जावेगा जिससे सारे कार्य जल्द होंगे यह ई सोफ्टवेयर रास्ट्रीय विज्ञान सूचना केंद्र नई दिल्ली द्वारा बनाया गया है!अभी बर्तमान में प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी विभागों को पेपरलेश करने के लिए ई फाइल सोफ्टवेयर से जोड़ा जावेगा जिसमे यह चरणबद्ध तरीके होगा पहिले भोपाल के सारे मंत्रालय ई फाइल सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे ओर फिर इसके बाद मध्यप्रदेश के सभी जिलो को पेपरलेश बनाने के लिए ई फाइल सॉफ्टवेयर से जोड़ा जावेगा ओर यह पेपरलेष करने के लिए जनवरी 2020 तक का समय दिया गया है इस दौरान टीकमगढ़ जिला शहीत समुंचे मध्यप्रदेश को जोड़ा जावेगा


Conclusion:टीकमगढ़ जिले को पेपरलेष करने से मध्यप्रदेश और भारत सरकार की योजनाए की फाइलें जल्दी दौड़ेंगी अभी तो यह फ़ाइल कछुआ चाल से चलती थी जिससे लोगो का पैसा बर्वाद होता था और समय लेकिन अब इनके जुड़ने से लोगो को पैसे और समय की बचत होगी और ओर सारा कार्य पारदर्शी होगा वही बाबुओं की तानासाही से लोगो को मुक्ति मिलेगी और बाबुयो को भी फाइलों से बढ़ते दवाब से राहत मिलेगी जिसे कलेक्टरेट के बाबुयो ने बेहतर बताया इसके जुड़ने से जो पुरानी फाइल रानिग में है उनका माइग्रेशन कर ई फ़ाइल सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया जावेगा जैसे ही यह सभी बिभाग पेपरलेष होंगे तो सभी विभागों की अगल से ईमेल आईडी बनाई जावेगी ओर यह फ़ाइल सभी उनसे ही चलेगी ओर सारे पत्रों की आवक ओर जवाक भी पेपरलेष के जरिये होगी इसके पहिले सभी विभागों के बाबुयो की ई दक्ष में ट्रेंनिग करवाई जावेगी ओर उनको परिपक्क किया जावेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.