टीकमगढ़। जिले के ग्राम पंचायत बड़ागांव खुर्द की एक दलित महिला सरपंच ने पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक की धमकी से परेशान होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है, महिला सरपंच ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की धमकी दी है. दलित सरपंच रोजगार सहायक की मनमानी और धमकियों को लेकर पिछले दो महीने से न्याय की गुहार लगा रही है.
सरपंच लाडली बाई कुम्हार का आरोप है कि रोजगार सहायक अरविंद सिंह उसे धमकियां देता है और कई बार मारपीट करने का भी प्रयास कर चुका है. साथ में मजदूरों की मजदूरी का लगभग 4 लाख रुपया खा गया है, जिससे मजदूर सरपंच को परेशान करते हैं. यह सरपंच के फर्जी दस्तखत करके पैसे निकाल लेता है जिससे सरपंच को पता नहीं रहता कि कहां पर विकास कार्य चल रहे हैं और कहां कितना पैसा खर्च हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अभी तक अरविंद सिंह रोजगार सहायक था, लेकिन अभी कुछ दिनों पहले इसको ग्राम पंचायत के सचिव के अधिकार भी दे दिए हैं. यह किसी की सुनता नहीं है. उन्होंने इसकी शिकायत सागर सम्भाग के कमिश्नर से की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मामले में जिला पंचायत की सीईओ नीतू सिंह माथुर ने कहा कि बड़ागांव खुर्द की महिला सरपंच ने शिकायत की थी, उसकी आज ही जनपद पंचायत सीईओ से जांच करवायी जायेगी और गलती पाये जाने पर सम्बंधित रोजगार सहायक पर कार्रवाई की जायेगी. यदि दोनों की लड़ाई में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, तो निश्चित ही रोजगार सहायक को वहां से हटाया जायेगा.