टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में खिलौने वाली बंदूक से खेल रहे 6 साल के मासूम को छर्रा लगने से आंख के नीचे चोट आई है. बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टीकमगढ़ के निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया हैं. बच्चे का इलाज जारी है.
टीकमगढ़: खिलौने वाली बंदूक का छर्रा लगने से 6 साल का मासूम घायल - airgun
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में 6 साल के बच्चे को खिलौने वाली बंदूक का छर्रा लगने से आंख के नीचे चोट लग गई. घायल बच्चे का इलाज जारी है
खिलौन वाली बंदूक से घायल हुआ 6 साल का मसूम
टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में खिलौने वाली बंदूक से खेल रहे 6 साल के मासूम को छर्रा लगने से आंख के नीचे चोट आई है. बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टीकमगढ़ के निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया हैं. बच्चे का इलाज जारी है.
Intro:खरगापुर- खिलौने बाली बंदूक से खेल रहे 6 वर्षीय मासूम सतीष रैकवार को छर्रा लगने से आई चोट। आख के नीचें लगा छर्रा। बल्देवगढ मे मामा के यहां हुआ हादसा, बच्चे की हालत नाजुक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चे को किया रेफर। टीकमगढ़ के निजी नर्सिंग होम में चल रहा बच्चे का उपचार।Body:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि पुलिस भी एयरगन के बजाय खिलौने बाली बंदूक से छर्रा लगना प्राथमिकी तोर पर मान रही है।Conclusion:संतीश रैकवार शाम को खेल रहा था तभी पास में रहने बाले प्रेमी रैकवार के पुत्र मनोज रैकवार उम्र 14 बर्ष आया और उनके सामने खिलोने बाली बंदूक तान दी। उस बच्चे को अंदाजा नही था कि बंदूक में डला छर्रा किसी के लिए प्राण घातक भी हो सकता है और हुआ वही। जैसे ही मनोज ने बंदूक चलाई ओर उसका छर्रा जाकर सतीश की आंख के नीचे जा लगा। जिसमें घायल को प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से जिला रेफर कर दिया गया।
Last Updated : Oct 29, 2019, 11:32 PM IST