ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में हलक सुखाने वाली गर्मी ने ढाया सितम, 46 पर पहुंचा पारा - गर्मी के सितम से

टीकमगढ़ जिले में गर्मी के सितम से लोग काफी परेशान हैं यहां नौतपा के तीसरे दिन गर्मी का असर और भी बढ़ गया. बुधवार को यहां अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.

46 degree Celsius temperature recorded in Tikamgarh
गर्मी का असर
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:00 PM IST

टीकमगढ़। जिले में लगातार तापमान उछाल मार रहा है और नौतपा शुरू होने के बाद गर्मी ने अपना प्रचंड असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिले में आज का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि साल 2020 सबसे ज्यादा तापमान रहा.

हलक सुखाने वाली गर्मी

प्रचंड गर्मी से बचाव करने के लिए जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर भदौरिया का कहना रहा कि लोग अपने अपने घरों से बाहर कम निकले. गर्मी से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और रसदार फलों का उपयोग ज्यादा करें. संतुलित आहार लें और मसाले दार चीजें खाने से बचें. बिना कुछ खाए घर से बाहर न निकलें इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. लू से बचने के लिए गमछा का उपयोग करें.

मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी का असर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

46 degree Celsius temperature recorded in Tikamgarh
टीकमगढ़ में हलक सुखाने वाली गर्मी

पिछले दिनों के तापमान पर नजर डालें तो-

  • 23 मई को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया.
  • 24 मई को अधिकतम 45 और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया.
  • 25 मई को अधिकतम तापमान 45.2 और न्यूनतम 29. 2 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया.
  • 26 मई को अधिकतम 45. 5 और न्यूनतम 29.6 रहा और डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया.
  • आज का तापमान सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 30.4 रहा.

टीकमगढ़। जिले में लगातार तापमान उछाल मार रहा है और नौतपा शुरू होने के बाद गर्मी ने अपना प्रचंड असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिले में आज का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि साल 2020 सबसे ज्यादा तापमान रहा.

हलक सुखाने वाली गर्मी

प्रचंड गर्मी से बचाव करने के लिए जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर भदौरिया का कहना रहा कि लोग अपने अपने घरों से बाहर कम निकले. गर्मी से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और रसदार फलों का उपयोग ज्यादा करें. संतुलित आहार लें और मसाले दार चीजें खाने से बचें. बिना कुछ खाए घर से बाहर न निकलें इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. लू से बचने के लिए गमछा का उपयोग करें.

मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी का असर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

46 degree Celsius temperature recorded in Tikamgarh
टीकमगढ़ में हलक सुखाने वाली गर्मी

पिछले दिनों के तापमान पर नजर डालें तो-

  • 23 मई को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया.
  • 24 मई को अधिकतम 45 और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया.
  • 25 मई को अधिकतम तापमान 45.2 और न्यूनतम 29. 2 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया.
  • 26 मई को अधिकतम 45. 5 और न्यूनतम 29.6 रहा और डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया.
  • आज का तापमान सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 30.4 रहा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.