ETV Bharat / state

डायरिया की चपेट में ग्रामीण, जिला अस्पताल में 25 लोगों का इलाज जारी - Tikamgarh news

टीकमगढ़ जिले के समर्रा गांव में डायरिया की चपेट में आने से 25 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. हालत खराब होने बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डायरिया की चपेट में रहवासी
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:22 PM IST

टीकमगढ़। जिले के समर्रा गांव में दूषित पानी पीने से करीब 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. हालत खराब होने पर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. मरीजों में 5 महिला और 20 पुरूष शामिल हैं.

डायरिया की चपेट में रहवासी
बताया जा रहा है कि सभी मरीज समर्रा गांव के ही रहने वाले हैं. मरीजों का कहना है कि मोहल्ले में बने सरकारी कुएं से पानी पीने के बाद सभी को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. तबियत खराब होने के बाद सभी को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मरीजों का इलाज जारी है. डॉक्टर का कहना है कि सभी लोग गन्दा पानी पीने से बीमार हुए हैं. जो एक दो दिन में ठीक हो जाएंगे.

टीकमगढ़। जिले के समर्रा गांव में दूषित पानी पीने से करीब 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. हालत खराब होने पर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. मरीजों में 5 महिला और 20 पुरूष शामिल हैं.

डायरिया की चपेट में रहवासी
बताया जा रहा है कि सभी मरीज समर्रा गांव के ही रहने वाले हैं. मरीजों का कहना है कि मोहल्ले में बने सरकारी कुएं से पानी पीने के बाद सभी को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. तबियत खराब होने के बाद सभी को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मरीजों का इलाज जारी है. डॉक्टर का कहना है कि सभी लोग गन्दा पानी पीने से बीमार हुए हैं. जो एक दो दिन में ठीक हो जाएंगे.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में डायरिया फैलने से 25 लोग बीमार सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती


Body:वाइट् /01 स्वत्रंत पटेरिया बीमार समर्रा गांव

वाइट् /02 डॉक्टर वरुण खरे जिला अस्पताल टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज डायरिया फैलने से तकरिवन 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार होगए है !जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए करवाया गया भर्ती दरअसल यह मामला टीकमगढ़ जिले के समर्रा गांव का है !जहाँ पर तकरिवन 2 दिन से लोग बीमार थे और उल्टी दस्त से परेसान थे लेकिन आज ज्यादा हालत खराव होने पर सभी को 108 एम्बुलेंश से समर्रा गांव से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया पीड़ितों में 5 महिलाएं और 20 पुरूष है !सभी का कहना रहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नही खाया की वह बीमार हो और उनका कहना रहा कि वह लोग एक सार्वजनिक कुएं का पानी जरूर पीते है वह पानी प्रदुसित हो सकता है !जिससे यह सभी बीमार हुए है !इन सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है डॉक्टर का कहना रहा कि यह सभी लोग गन्दा पानी पीने से बीमार हुए है !जो कल तक सभी ठीक हो जावेंगे


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के समर्रा गांव में दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगो मे मनोहर कुशवाहा,बिस्सू सेन,अमर सेन,स्वत्रंत पटेरिया,लक्ष्मी सेन,रामदुलारी, नीलम,सबिता कुशवाहा शहीत 18 मरीज इस डायरिया से पीड़ित है !क्योंकि यह सभी लोग एक ही मुहहले में निवास करते है !और एक ही कुएं का पानी का पानी पीते थे जो पानी काफी प्रदुसित था जिस कारण यह लोग बीमार होगये थे जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है !इसमें भी स्वास्थ्य बिभाग की लापरवाही सामने आई है !क्योंकि स्वाथ्य बिभाग को ग्रामीण इलाकों के जलस्रोतों जिनका लोग पानी पीने में उपयोग करते है !उनका जल सुद्ध करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर शहीत तमाम प्रकार की दवाइयां आती है !मगर स्वास्थ्य अमला इन दवायो ओर पावडर को कभी भी जल स्रोत्रों में डालकर सुद्ध नही करते जिसकारण गांवो में डायरिया फैलता है !और लोग बीमार होते है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.