टीकमगढ़। 2 दिन पहले भटनागर कॉलोनी और जड़िया की गली में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इसे कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है, इन इलाकों में रह रहे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें तैनात की गई हैं.
कंटेन्मेंट जोन में तैनात दल सुरक्षा उपकरण से लैस है, जो वहां के लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है. जांच के दौरान 6 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, इस दौरान टीम ने 608 परिवारों का परीक्षण कर 3087 लोगों की जांच की है.
![District Containment Zone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-tik-01-prikshn-pkg-7204453_19052020102215_1905f_1589863935_504.jpg)
13 मई को इंदौर में पढ़ाई कर रही टीकमगढ़ की दो युवतियां अपने घर आईं थी, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. दोनों लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उनके परिवार और उनके संपर्क में आए 16 लोगों को क्वारेंटाइन किया था. इन 16 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनका रिपोर्ट आना बाकी है.