सिंगरौली। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलाई गई है. जिसके तहत नगर पालिक निगम द्वारा बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर सौ दिन की बेरोजगारी भत्ता दिया जाना है, लेकिन ये प्रशिक्षण ही युवाओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को सौ दिन रोजगार देने की बात कही गई है, जिसको लेकर युवाओं को रोजगार के लिए नगर निगम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें युवाओं को दूर-दूर से प्रशिक्षण के लिए बुलाया तो जा रहा है, लेकिन इन्हें प्रशिक्षण देने वाला यहां कोई नहीं है. जिससे युवा काफी परेशान हो रहे है. हालात ये है कि युवा 4 घंटे बैठ कर इंतजार करने के बाद वापस चले जाते हैं.
वहीं नगर पालिक के पार्षद लाल चंद कुशवाहा ने लापरवाही का ठिकरा नगर निगम पर फोड़ते हुए कहा कि सरकार की चलाई गई योजनाओं को नगर निगम फेल कर रही है. प्रशिक्षण देने के बजाय युवाओं को परेशान किया जा रहा है.