सिंगरौली। एमपी में ट्रेन से कटकर मौत होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोग लापरवाही में ट्रेन की पटरिया पार कर रहे हैं. इसके चलते हादसे का शिकर होकर अपनी कीमती जान गवां रहे हैं. ताजा मामला सिंगरौली से सामने आया है. जहां रेलवे पटरी को पार रहा एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. उसका शरीर दो भागों में बंट गया. गोरबी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Man hit by train in Singrauli)
जल्दबाजी पड़ी भारी: घटना सिंगरौली जिले में गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के महदेइया की है. जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय अधेड़ बिहारी कोल पिता रंगीले कोल ग्राम महदेईया पोस्ट गोरबी रेल्वे ट्रैक के पास क्रॉस कर रहा था, वहां पर ट्रेन खड़ी थी. उसने सोचा निकल जायेंगे. जैसे ही वृद्ध आदमी रेल्वे ट्रैक क्रॉस करने लगा, पीछे से ट्रेन आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मृतक का शव दो भागों में बंट गया.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची गोरबी चौकी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर 12 बजे की है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया यह घटना एक्सीडेंट मालूम हो रही है. लेकिन पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है.
(Singrauli Railway Accident) (Man Dies After being hit by train)