सिंगरौली। कमलनाथ सरकार के पहले पूर्णकालिक बजट से हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें है. सभी को आस है कि प्रदेश सरकार अपने बजट के पिटारे से उनके लिए कुछ खास योजनाओं की सौगात दे सकती है. औद्योगिक नगरी सिंगरौली के लोगों का कहना है कि बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखा जाए, जिससे आम आदमी को कुछ राहत मिल सके.
सिंगरौली के किसानों का कहना है कि सरकार को बजट में किसानों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. खासकर किसानों को खेती में लागत कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के साथ-साथ खाद और कृषि में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजों के बढ़ते दामों पर रोक लगाये, किसानों का कहना है कि सरकार अगर उनके उम्मीदों पर खरा उतरती है तो उनका काम थोड़ा आसान हो जाएगा. जिससे खेती करने में किसानों को थोड़ी आसानी होगी.
किसानों के साथ-साथ सिंगरौली के हर वर्ग के लोगों को बजट से खासी उम्मीदें लगी हुई हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले महंगाई को कम करने वाली योजनाओं पर काम करना चाहिए क्योंकि बढ़ती महंगाई मध्यम वर्ग की परेशानियां बढ़ा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है. इसलिए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को कम करने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए.