ETV Bharat / state

सिंगरौली के बुजुर्ग का दर्द, कहा- 'साहब बताओ मैं जिंदा हूं या मृत? DM साहब के उड़े होश, जानिए मामला

सिंगरौली में कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग की लापरवाही का अजब मामला सामने आया, जिसे सुनकर सिंगरौली डीएम के होश उड़ गए. डीएम के पास एक बुजुर्ग खुद को जिंदा करने की मांग लेकर आया, जिसे कागजों में मृत घोषित कर दिया गया था. जानें क्या है पूरा मामला

singrauli old man died on paper
सिंगरौली के बुजुर्ग को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 4:30 PM IST

सिंगरौली के बुजुर्ग का दर्द

सिंगरौली। अजीब खेल है राजस्व विभाग का... जिंदा को मुर्दा कर देते हैं. फिर मुर्दा फरियाद लेकर खुद को जिंदा साबित करने की कोशिश करता रहता है. सुनने में यह अजीब लगता है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के नेवारी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग रामू साकेत को कागजों में मृत दिखा दिया गया है और अब वे आला अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं कि ‘मैं जिंदा हूं’. आइए आपको पूरा मामला बताते है.

ये है मामला: मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के नेवारी ग्राम का है. यहां बुजुर्ग रामू साकेत को सरकारी कागजों में मृतक दिखा दिया था. यहां तक कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया था. जब बुजुर्ग ने सरकारी योजना के तहद भूमिहीन होने की वजह से अपने लिये जमीन की मांग की तो अधिकारियों ने बताया कि इस नाम का व्यक्ति तो कई साल पहले ही मर चुका है, बुजुर्ग इस बात को सुनकर दंग रह गए. अब खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश: डीएम के पास बुजुर्ग रामू साकेत अब अपने आपको जिंदा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. सिंगरौली डीएम के पास उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है और बताया है कि वे जिंदा हैं और कागजों में इसे दुरुस्त किया जाए. उधर, इस विषय में जब जिला अधिकारी अरुण परमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच की जाएगी और इस मामले में लापरवाही करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

सिंगरौली में समिति प्रबंधक को महिला ने चप्पलों से पीटा, लगाया ये आरोप, देखें VIDEO

सरपंच सचिव की लापरवाही: सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा सिर्फ रामू तक ही सीमित नहीं बल्कि गांव के कई अन्य ऐसे लोग भी हैं जिन्हें सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. डीएम की जनसुनवाई में चितरंगी ब्लॉक के खुरमुचा गांव की रहने वाली ज्योति शरण तिवारी भी रामू की तरह अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए डीएम से गुहार लगाने के लिए पहुंच गईं. ज्योति ने कहा कि साहब मुझे भी सचिव सरपंच ने कागजों में मृत घोषित कर दिया है, सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसके अलावा अन्य भी किसी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है, साहब कागजों में जिंदा करा दीजिए.

सिंगरौली के बुजुर्ग का दर्द

सिंगरौली। अजीब खेल है राजस्व विभाग का... जिंदा को मुर्दा कर देते हैं. फिर मुर्दा फरियाद लेकर खुद को जिंदा साबित करने की कोशिश करता रहता है. सुनने में यह अजीब लगता है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के नेवारी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग रामू साकेत को कागजों में मृत दिखा दिया गया है और अब वे आला अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं कि ‘मैं जिंदा हूं’. आइए आपको पूरा मामला बताते है.

ये है मामला: मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के नेवारी ग्राम का है. यहां बुजुर्ग रामू साकेत को सरकारी कागजों में मृतक दिखा दिया था. यहां तक कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया था. जब बुजुर्ग ने सरकारी योजना के तहद भूमिहीन होने की वजह से अपने लिये जमीन की मांग की तो अधिकारियों ने बताया कि इस नाम का व्यक्ति तो कई साल पहले ही मर चुका है, बुजुर्ग इस बात को सुनकर दंग रह गए. अब खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश: डीएम के पास बुजुर्ग रामू साकेत अब अपने आपको जिंदा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. सिंगरौली डीएम के पास उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है और बताया है कि वे जिंदा हैं और कागजों में इसे दुरुस्त किया जाए. उधर, इस विषय में जब जिला अधिकारी अरुण परमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच की जाएगी और इस मामले में लापरवाही करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

सिंगरौली में समिति प्रबंधक को महिला ने चप्पलों से पीटा, लगाया ये आरोप, देखें VIDEO

सरपंच सचिव की लापरवाही: सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा सिर्फ रामू तक ही सीमित नहीं बल्कि गांव के कई अन्य ऐसे लोग भी हैं जिन्हें सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. डीएम की जनसुनवाई में चितरंगी ब्लॉक के खुरमुचा गांव की रहने वाली ज्योति शरण तिवारी भी रामू की तरह अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए डीएम से गुहार लगाने के लिए पहुंच गईं. ज्योति ने कहा कि साहब मुझे भी सचिव सरपंच ने कागजों में मृत घोषित कर दिया है, सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसके अलावा अन्य भी किसी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है, साहब कागजों में जिंदा करा दीजिए.

Last Updated : Jan 11, 2023, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.